इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप 2025 की तैयारी में जुट गई है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपनी नेतृत्व बखुबी दिखाई। इस सीरीज के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। भारत के वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है। वहीं शुभमन गिल अभी भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान और टेस्ट मैच के कप्तान हैं। वहीं भारत की टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।
एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के सभी मैच यूएई में खेला जाएगा।
RevSportz के मुताबिक, शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान बनाए जाने की संभावना है। वहीं सूर्यकुमार यादव के टी20 मैचों में फिट होने की उम्मीद है, इसलिए गिल को उप-कप्तान बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है। गिल जल्द ही टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। बता दें अभी हार्दिक पांड्या टी20 के उप-कप्तान है।
कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे गिल
शुभमन गिल के टी20 टीम में वापसी के साथ ये भी सवाल है भारत की ओर से पारी की शुरुआत कौन करेगा। शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हाल के टी20 मैचों में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे गिल का बल्लेबाजी क्रम में शामिल होना एक दिलचस्प ऑप्शन बन गया है।
रोहित-विराट का हो सकता आखिरी मैच
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया सीरीज शायद कोहली और रोहित के लिए आखिरी मौका हो सकता है, जब वह भारत की ओर से खेलेंगे। इसके बाद वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह सीरीज सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि उनके विदाई मैच के रूप में याद रखी जाएगी। कोहली और रोहित का 2027 तक वनडे खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि सेलेक्टर्स क्या चाहते हैं। अगर दोनों 2027 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं, तो उन्हें इस साल दिसंबर में होने वाली वनडे फॉर्मेट में होने वाली घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा।