IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करने उतरेंगे शुभमन गिल? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। मैच के दौरान कप्तान शुभमन गिल के गर्दन में अचानक दर्द होने लगा। दर्द की वजह से गिल को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। बीसीसीआई ने उनके चोट पर अपडेट दिया है

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
Shubman Gill: बीसीसीआई ने बताया कि मेडिकल टीम शुभमन गिल की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। मैच के दूसरे दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए। पहली पारी में चौका मारने के तुरंत बाद शुभमन गिल अपनी गर्दन पकड़ते दिखाई दिए। फिजियो तुरंत मैदान पर आए, लेकिन थोड़ी देर इलाज के बाद भी गिल ठीक महसूस नहीं कर पाए। इसी वजह से वह सिर्फ चार रन पर ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर लौट गए।

बीसीसीआई ने बताया कि मेडिकल टीम शुभमन गिल की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और दूसरे दिन के बचे हुए खेल में वह उतर पाएंगे या नहीं, इसका फैसला उनकी हालत देखकर बाद में किया जाएगा।

बीसीसीआई ने बताया कैसी है गिल की चोट


बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। आज वह खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला उनकी हालत में सुधार के आधार पर किया जाएगा।” गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद अगली बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत मैदान पर आए थे।

भारत और साउथ अफ्रीका का मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 55 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं मैच के दूसरे दिन भारत ने 37/1 से पारी की शुरुआत की। भारत की पारी जल्द ही पूरी तरह से बिखर गई। भारत की पूरी टीम 62.2 ओवर में 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की टीम स्टंप तक 7 विकेट खोकर 63 रन बना लिए है।

भारत की गेंदबाजी

भारत ने मैच में शानदार गेंदबाजी की है। पहले मैच के दूसरे दिन भारत के रविंद्र जडेजा ने अब तक 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए है। वही कुलदीप यादव को 2 विकेट और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला है। वहीं मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।