Credit Cards

जीत के लिए तरसी पाकिस्तानी महिला टीम...वर्ल्ड कप में हुआ इतना बुरा हाल, 7 मैचों में भी नहीं खुला खाता

Pakistan Women's Team: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। टीम को इस मैच में 7 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद उसे भारत ने 88 रनों से मात दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाक टीम ने 107 रनों की करारी हार झेलकर हार की हैट्रिक लगाई। इसके बाद इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तानी महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी

Women's World Cup: वूमेंस टीम हो या मेंस...पिछले दो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच का रिजल्ट हमेशा एक ही होता...टीम हार कर टूर्नामेंट से बाहर। भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे ICC विमेंस वर्ल्ड कप से पाकिस्तानी महिला टीम बाहर हो गई है। इस टीम ने एक भी मैच अपने नाम नहीं किया। पाकिस्तानी महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज के दौरान कुल 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा बाकि तीन मैच बारिश की वजह से कैंसिल हो गए थे। फातिमा सना की अगुवाई वाली पाकिस्तानी महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।

इससे पहले बीते मंगलवार को पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने 150 रनों से मात दी थी। प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 3 अंक जरूर मिले, लेकिन यह दोनों उसे बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने की वजह से मिले थे।

बेहद खराब रहा पाकिस्तानी टीम का सफर


पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। टीम को इस मैच में 7 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद उसे भारत ने 88 रनों से मात दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाक टीम ने 107 रनों की करारी हार झेलकर हार की हैट्रिक लगाई। इसके बाद इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए। जबकि मंगलवार को उसे अफ्रीकी टीम ने 150 रनों रौंद दिया। पाकिस्तान का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ था। ये मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गई और इसका कोई रिजल्ट नहीं निकल सका।

पाकिस्तानी कप्तान ने कही ये बात

वहीं पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी टीम की बॉलिंग और फील्डिंग मजबूत रही, लेकिन बैटिंग में अभी सुधार की ज़रूरत है। टूर्नामेंट की सबसे युवा कप्तानों में से एक होने के नाते, सना ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद सीखने वाला और प्रेरणादायक रहा। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर ICC ने मौसम की रुकावटों को ध्यान में रखकर ज्यादा वेन्यू तय किए होते, तो मैचों पर इसका असर कम पड़ता।

सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला टीम पहले ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन भारत के सेमीफाइनल में पहुंचते ही ये पक्का हो गया कि दोनों सेमीफाइनल मैच और फाइनल अब भारत में ही खेला जाएगा। दरअसल पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया था। जिसके कारण उनके सभी मुकाबले श्रीलंका में करवाए गए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।