भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। पलाश मुच्छल के साथ शादी टलने के बाद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई ये पोस्ट एक टूथपेस्ट ब्रांड का प्रमोशनल वीडियो था। शेयर किए गए वीडियो में फैंस का नजर एक स्मृति के हाथ पर गया। वीडियो में स्मृति मंधाना के हाथ में इंगेजमेंट रिंग नही दिखाई दी। सोशल मीडिया पर ये स्मृति का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें 23 नवंबर 2025 को क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर की शादी सांगली में होनी थी, लेकिन एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण आखिरी वक्त पर कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
पोस्ट में नहीं दिखा इंगेजमेंट रिंग
पलाश मुच्छल के साथ शादी टलने के बाद स्मृति ने पहली बार कुछ पोस्ट किया। इस एड वीडियो को स्मृति कोलगेट के साथ पेड पार्टनरशिप में पोस्ट किया। शेयर किए गए वीडियो में कई लोगों ने ध्यान दिया कि स्मृति की इंगेजमेंट रिंग दिखाई नहीं दे रही थी। इसके बाद फैंस और फॉलोअर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई। कुछ ने अंदाजा लगाया कि शायद ये एड प्रपोजल से पहले शूट किया गया होगा, जबकि कुछ लोगों ने सोचा कि अंगूठी का न दिखना किसी बड़ी बात की ओर इशारा कर सकता है। इसके बाद फैंस ने कमेंट की बौछार कर दी।
स्मृति की इस पोस्ट पर कई चिंतित फैंस ने कमेंट किए। एक यूज़र ने लिखा, ‘मेरी क्वीन पर कोई नजर नहीं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिका “आपकी आवाज को क्या हुआ??” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे ऐसा लग रहा है कि वह अंदर से उदास है। वह मुस्कुरा रही है, लेकिन उनकी आवाज और आंखों से लगता है कि वह ठीक नहीं है, और उसने अपनी सगाई की अंगूठी भी नहीं पहनी है।”
इंस्टाग्राम से हटाए शादी के सभी पोस्ट
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी से जुड़ी ज्यादातर पोस्ट, जैसे सगाई की फोटो, प्रपोजल वीडियो और शादी से पहले की रस्में सब हटा दी हैं। इससे फैंस में और चर्चा शुरू हो गई है और कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद उनके रिश्ते में कोई बड़ी दिक्कत चल रही है। हालांकि, दोनों परिवारों का कहना है कि शादी सिर्फ सेहत से जुड़ी परेशानियों की वजह से आगे बढ़ाई गई है और अभी नई तारीख तय नहीं हुई है।
कब थी स्मृति और पलाश की शादी
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी और सभी तैयारियां भी पूरे जोश में चल रही थीं। लेकिन अचानक स्मृति मंधाना के परिवार में मेडिकल इमरजेंसी आ गई, जिससे शादी से जुड़ी सारी रस्में रोकनी पड़ीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पिता को हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके अगले दिन यह खबर भी आई कि पलाश की तबीयत खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया।