Credit Cards

SRH vs RR: 'काली टैक्सी...' मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी को हरभजन सिंह ने ऐसा क्या कह दिया जिसपर मचा बवाल

Harbhajan Singh: आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर को लेकर एक टिप्पणी की, जिसे नस्लीय माना जा रहा है। इस पर सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हो रही है

अपडेटेड Mar 24, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Harbhajan Singh: इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जताई

Harbhajan Singh: आईपीएल 2025 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लेकर एक टिप्पणी की, जिसे कई लोगों ने नस्लीय टिप्पणी माना। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जताई और उनकी आलोचना शुरू हो गई।

हरभजन सिंह ने की नस्लीय  टिप्पणी 

हरभजन सिंह ने SRH बनाम RR मैच के दौरान ऑन एयर कमेंट्री करते हुए कहा, "लंदन की काली टैक्सियों के मीटर बहुत तेजी से चलते हैं और यहां आर्चर की गेंदबाजी भी वैसी ही तेज रही है।" उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।


सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

वहीं अपने करियर के दौरान हरभजन सिंह खुद भी नस्लवाद झेल चुके हैं, उनकी हालिया टिप्पणी से कई लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस बयान की काफी आलोचना हो रही है और फैंस उनसे सफाई या माफी की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब तक हरभजन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कैसा रहा है मैच

आईपीएल 2025 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ट्रैविस हेड ने सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन बनाए और अभिषेक शर्मा के साथ 94 रन की शानदार साझेदारी की। इसके बाद ईशान किशन ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए महज 45 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। इस जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 286 रन बना डाले जो आईपीएल में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।

मैच में ईशान किशन की दमदार बल्लेबाजी ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की शानदार पारियों को फीका कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर के दबाव में ला दिया और रविवार को 44 रन से जीत दर्ज कर आईपीएल 2025 में अपना शानदार आगाज किया।

DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ में होगा रोमांचक मुकाबला, पंत और केएल राहुल होंगे आमने-सामने, पिच रिपोर्ट से प्लेइंग 11 तक जानें यहां

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।