SRH vs RR Highlights: 51 चौके और 30 छक्के...हैदराबाद में रनों की बारिश, टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने मचाया गदर

SRH vs RR Highlights: मैच में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी

अपडेटेड Mar 23, 2025 पर 8:43 PM
Story continues below Advertisement
SRH vs RR, IPL Match 2025 : मैच में ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक

SRH vs RR Highlights: हैदाराबाद के मैदान पर आज रनों की बारिश हुई। वहीं इस बारिश में बाजी हैदराबाद के टीम ने मारी। IPL 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में SRH ने पहले बैटिंग की और विस्फोटक बैटिंग से राजस्थान की धज्जियां उड़ा दी। सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 287 रनों का टारगेट दिया। आईपीएल इतिहास में हैदराबाद ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

ईशान किशन का आया तूफान

मैच में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी। इस मैच के हीरो हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन रहे। उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों पर 106 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं ईशान किशन के साथ ही उनके ही टीम के ट्रेविस हेड ने भी 67 रनों की पारी खेली।


ईशान लगातार 7 सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। मुंबई ने उनकी जगह रियान रिकलटन को खरीदा था। वहीं सनराइजर्स ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं।

मैच में लगे 30 छक्के

वहीं राजस्थान की टीम की बात करें तो संजू सैमसन और ध्रुल जुलैर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए संजू सैमसन आउट हो गए हैं। सैमसन ने सिर्फ 37 गेंदों में 66 रन बनाया। वहीं ध्रुव जुरैल भी 35 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 सिक्स लगाए। वहीं राजस्थान के लिए अंतिम ओवरों में शुभम दुबे ने मात्र 11 गेंदों में 34 रन बनाए। इस छोटी सीए पारी में उन्होंने 1 चौका और चार छक्के लगाए। बता दें कि हैदराबाद-राजस्थान की इस भिड़ंत में दोनों टीमों ने 51 चौके और 30 सिक्स लगाए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 23, 2025 8:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।