Sri Lanka vs Bangladesh Live Streaming: एशिया कप में आज 20 सितंबर से सुपर फोर का मुकाबला खेला जाएगा। सुपर फोर का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया था। बांग्लादेश इस मैच को जीतकर ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। वहीं ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया है। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला
कैसा था श्रीलंका और बांग्लादेश का प्रदर्शन
चारिथ असलांका की कप्तानी में श्रीलंका ने अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने सभी मैच जीतकर दमदार प्रदर्शन किया है और टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। वहीं लिटन दास की बांग्लादेश टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है और इस मैच में भी उसी खेल को दोहराने की उम्मीद करेगी।
कब शुरू होगा श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला
सुपर फोर का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शनिवार 20 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा वहीं मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी।
कहां पर देंखे श्रीलंका और बांग्लादेश का लाइव मैच
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला सुपर फोर का पहला मैच टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन दर्शकों के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप, वेबसाइट और ओटीटीप्ले ऐप पर उपलब्ध होगी।