Credit Cards

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमों में होगा मुकाबला, आखिरी सीट पर इस देश का नाम हुआ कंफर्म

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा, यूरोप क्वालिफायर से इटली और नीदरलैंड ने जगह बनाई। इसके अलावा, अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई किया था। वहीं गुरुवार को यूएई, नेपाल और ओमान ने भी टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 9:43 PM
Story continues below Advertisement
UAE: संयुक्त अरब अमीरात ने ओमान के मैदान पर जापान को हराकर टिकट हासिल किया

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें कंफर्म हो गई हैं। साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेते नजर आएंगी। बता दें कि, एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालिफायर 2025 के सुपर-6 स्टेज में तीन और टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) बनी। संयुक्त अरब अमीरात ने ओमान के मैदान पर जापान को हराकर टिकट हासिल किया।

कौन-कौन लेगा हिस्सा

यूएई के साथ अब नेपाल और ओमान भी इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इन दोनों टीमों ने बुधवार को ही शीर्ष तीन में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2026 में खेलने वाली कुल 20 टीमों की लिस्ट अब पूरी हो गई है। संयुक्त अरब अमीरात ने जापान को हराकर टी20 विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। मुहम्मद वसीम की अगुवाई वाली टीम की इस जीत से केंडल कदोवाकी-फ्लेमिंग की जापान टीम क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गई। इस नतीजे के बाद कतर और समोआ के लिए भी शीर्ष तीन में जगह बनाना नामुमकिन हो गया, क्योंकि दोनों टीमें जापान की जीत पर निर्भर थीं ताकि उनकी उम्मीदें बनी रहें।


यूएई ने किया कमाल का प्रदर्शन

यूएई के खिलाड़ियों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत मुहम्मद फारूक के डायरेक्ट हिट रन आउट से हुई, जिसमें उन्होंने अभिषेक आनंद को पवेलियन भेजा। इसके बाद फारूक ने ओपनर कदोवाकी-फ्लेमिंग को भी परेशान किया। पावरप्ले के बाद जापान का स्कोर 25/3 था और टीम के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया। हैदर अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने एसाम रहमान (23 रन) का अहम विकेट भी झटका। हालांकि, आखिर में नंबर 11 बल्लेबाज अब्दुल समद और विकेटकीपर वतारू मियाउची ने मिलकर एक छोटी लेकिन जुझारू साझेदारी की, जिससे जापान को थोड़ा संघर्ष करने का मौका मिला।

इतिहास रचने से चूकी जापान

टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे जापान के वतारू मियाउची ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत जापान की टीम 116 रन तक पहुंची। मियाउची के साथ अब्दुल समद ने भी 42 रनों की साझेदारी में 11 रन जोड़े। हालांकि जापान ने आखिर में थोड़ी वापसी की, लेकिन यूएई ने टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने सिर्फ तीन ओवरों में 36 रन जोड़ दिए। वसीम ने 26 गेंदों में 42 और शराफू ने 27 गेंदों में 46 रन बनाए। टीम ने 13वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का जश्न मना दिया।

टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगी ये 20 टीमें

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, यूएई, नेपाल, ओमान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।