अक्षर पटेल को नंबर 3 पर क्यों भेजा गया? तिलक वर्मा ने किया खुलासा, बोले-'ओपनर्स को छोड़कर हर कोई...',

Tilak Varma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरे मैच में भारत का प्रदर्शन कमजोर रहा, जिसके बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर सवाल उठ रहे हैं। इस पर तिलक वर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है

अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
आज के मॉडर्न T20 क्रिकेट में प्लेयर्स को मैच के हालात के हिसाब से अपने रोल बदलने पड़ते हैं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टीम20 मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा। 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। दूसरे मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। वहीं टीम मैनेजमेंट बार-बार भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर रही है। कई लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं हाल ही में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा कि टीम मैनेजमेंट की की फ्लेक्सिबिलिटी और अडैप्टेबिलिटी सोच सही है। उनके मुताबिक आज के मॉडर्न T20 क्रिकेट में प्लेयर्स को मैच के हालात के हिसाब से अपने रोल बदलने पड़ते हैं।

तिलक वर्मा ने क्या कहा


प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक वर्मा ने कहा कि, "ओपनर्स को छोड़कर हर कोई फ्लेक्सिबल है। मैं 3, 4, 5 या 6 नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हूं - टीम मुझे जहां भी पसंद करे।" उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट का होता है और खिलाड़ी पूरी तरह उस सोच का सपोर्ट करते हैं। “अगर टीम को लगता है कि कोई खास मूव टैक्टिकली सबसे अच्छा है, तो हर कोई टीम के साथ जाता है।”

अक्षर पटेल को पहले क्यों भेजा गया

तिलक वर्मा ने मिडिल ऑर्डर में बार-बार हो रहे बदलावों और अक्षर पटेल को ऊपर भेजे जाने को लेकर उठ रही बातों पर भी रिएक्शन दिया है। तिलक वर्मा ने अक्षर पटेल को ऊपर भेजे जाने को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने साफ किया कि ऐसे फैसले सिर्फ प्रयोग के तौर पर नहीं किए जाते, बल्कि मैच की स्थिति को देखकर सोच-समझकर लिए जाते हैं। उन्होंने कहा, “हर मैच की अपनी स्थिति होती है। अक्षर पटेल पहले भी ऐसे हालात में ऊपर बल्लेबाज़ी कर चुके हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह पूरी तरह मैच की स्थिति पर निर्भर करता है।”

कप्तान ने क्या कहा

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम ने पिछले मैच में अक्षर पटेल को इसलिए ऊपर भेजा क्योंकि उन्होंने लंबे फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी की है और टीम चाहती थी कि वह उसी अंदाज में खेले। भारतीय कप्तान ने कहा, "हमने पिछले गेम में सोचा था, हमने अक्षर को लंबे फॉर्मेट में बहुत अच्छी बैटिंग करते देखा है। हम चाहते थे कि वह आज भी उसी तरह बैटिंग करे। दुर्भाग्य से, यह काम नहीं आया, लेकिन उसने अच्छी बैटिंग की। लेकिन हम देखेंगे कि अगले गेम में हमारे लिए क्या होता है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।