Rohit-Virat: अब कब मैदान पर दिखेगी रोहित-कोहली की जोड़ी, भारत में होने वाली इस सीरीज का फैंस को इंजतार

Rohit-Virat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की है। इस सीरीज में लंबे समय बाद मैदान पर लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं अब फैंस के मन में सवाल है कि अगली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली कब एक साथ फिर खेलते नजर आएंगे

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली अगली बार कब मैदान पर साथ खेलते नजर आएंगे

IND vs SA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की है। क्रिकेट फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। इस सीरीज में लंभे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी किए थे। भारतीय टीम भले ही ये सीरीज हार गई लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज और तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं पहले दो मैच में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे मैच विराट ने 74 रनों की पारी बेहतरीन पारी खेली।

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने देश के करोड़ों फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। अब जब दोनों अपने करियर के अंतिम दौर में पहुंच रहे हैं, तो फैंस उन्हें खेलते देखने के लिए पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड और इमोशनल हो गए हैं। वहीं अब फैंस के मन में सवाल है कि अगली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली कब एक साथ फिर खेलते नजर आएंगे।

टेस्ट और टी20 से ले चुके हैं संन्यास


भारत को अब ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस मैच की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इस सीरीज का वह हिस्सा नहीं है। बता दें टेस्ट और टी20 से रिटायमेंट लेने के बाद से दोनों खिलाड़ी केवल वनडे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से रोहित और विराट के फैंस को उन्हें फिर से एक्शन में देखने के लिए अगले वनडे मैच का इंतजार करना होगा।

कब एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट

अगले महीने नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है। इस दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापस से एक्शन में नजर आएंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में, दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा और आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 14 से 18 नवंबर, कोलकाता
  • दूसरा टेस्ट: 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी
  • पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
  • पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा T20: 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
  • तीसरा T20: 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा T20: 17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां T20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।