विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच कब खेलेंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा? इन दिन खेलते हुए नजर आएंगे दोनों खिलाड़ी

Virat-Rohit: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने शानदार शतक लगाए। कोहली ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 101 गेंदों में 131 रन बनाए और रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए 94 गेंदों में 155 रन की दमदार पारी खेली। आइए जानते हैं अब कब खेलेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी का अगला मुकाबला

अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
दूसरे राउंड का मुकाबला शुक्रवार, 26 दिसंबर को खेला जाएगा

Virat-Rohit: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने शानदार पारियां खेलीं, दोनों ही बल्लेबाज ने शतक लगाया। कोहली ने दिल्ली के लिए वापसी करते हुए बेंगलुरु में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन बनाए। कोहली की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया। वहीं, रोहित शर्मा ने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलते हुए जबरदस्त फॉर्म दिखे। रोहित शर्मा ने 94 गेंदों में 155 रन ठोक दिए। मुंबई ने ये मैच 8 विकेट से आसानी से जीत लिया। अब दोनों एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी के अगले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

कई सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी करने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी-अपनी टीमों के लिए कम से कम एक और मुकाबला खेलते नजर आएंगे।

कब खेलेंगे विराट और रोहित


खबरों के मुताबिक, दूसरे राउंड का मुकाबला शुक्रवार, 26 दिसंबर को खेला जाएगा। रोहित शर्मा मुंबई की ओर से एलीट ग्रुप C का दूसरा मैच भी खेलेंगे, जो शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाफ होगा। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं, दिल्ली को ग्रुप D में रखा गया है। दिल्ली का अगला मुकाबला गुजरात से है। दिल्ली और मुंबई टीमें फिलहाल अपनी-अपनी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई हैं।

भारत और न्यूजीलैंड  के बीच होगा मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे टीम में नजर आएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में कई खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं वनडे के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच कब खेला जाएगा मैच

पहला वनडे: 11 जनवरी, 2026 (रविवार) - कोटंबी स्टेडियम, वडोदरा - दोपहर 1:30 बजे (IST)

दूसरा वनडे: 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) - निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट - दोपहर 1:30 बजे (IST)

तीसरा वनडे: 18 जनवरी, 2026 (रविवार) - होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर - दोपहर 1:30 बजे (IST)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।