Mohammed Siraj: रिटायरमेंट के बाद विराट की इस कीमती चीज को सिराज ने रखा है संभाल के, सामने आई तस्वीरें

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सिराज ने सभी पांच टेस्ट मैच खेले और कुल 185.3 ओवर गेंदबाजी की। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कुल 23 विकेट चटकाए। पांचवे मैच के आखिरी दिन सिराज ने तीन विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई। वहीं इस सीरीज के बाद सोशल मीडिया पर सिराज की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 7:00 PM
Story continues below Advertisement
इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कुल 23 विकेट चटकाए

भारत और इंग्लैड के बीच खेले पांच मैचों की सीरीज में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 23 विकेट चटकाए। सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम इस सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। वहीं इस सीरीज के बाद सोशल मीडिया पर सिराज की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो का कनेक्शन भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली से हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्या है फोटो में।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के बाद विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को अपनी 18 नंबर की साइन की हुई जर्सी मोहम्मद सिराज को गिफ्ट में दी थी। ये मैच विराट कोहली का आखिरी टेस्ट मैच था। सिराज ने इस जर्सी को काफी संभाल कर रखा है। सिराज ने इस खास जर्सी को फ्रेम करवाकर अपने कमरे की दीवार पर सजाया है। हाल ही में इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें सिराज अपने कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं। सिराज की दीवार पर कोहली की जर्सी के साथ सिराज की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी टंगी है।


सिराज का बेहतरीन प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सिराज ने सभी पांच टेस्ट मैच खेले और कुल 185.3 ओवर गेंदबाजी की। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कुल 23 विकेट चटकाए। पांचवे मैच के आखिरी दिन सिराज ने तीन विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई, जिसमें गस एटकिंसन का आखिरी विकेट भी शामिल था। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

विराट ने की सिराज की तारीफ

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार जीत के बाद मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। विराट ने कहा, "टीम इंडिया की शानदार जीत! सिराज और प्रसिद्ध के पेशेंस और जज्बे ने हमें यह यादगार जीत दिलाई। खास तौर पर सिराज का जिक्र करना चाहूंगा, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ लगा दिया। उनके लिए बेहद खुश हूं। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्द कृष्णा।" सिराज ने जवाब में लिखा, "मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया भैया"।

Shubman Gill: शुभमन गिल की लॉर्ड्स वाली जर्सी पर लगी इतनी लाख की बोली, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 09, 2025 6:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।