Virat Kohli Retirement : टीम इंडिया के सुपर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वहीं विराट कोहली के इस फैसले के बाद क्रिकेट की दुनिया में हर तरफ उनकी चर्चा है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी दे रहे भारतीय सेना की मीडिया ब्रीफिंग में भी उनके बारे में चर्चा हुई। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं ने लागातार दूसरे दिन मीडिया ब्रीफिंग कर की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती में मौजूद रहे। वहीं मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि, विराट मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं।
जब सेना ब्रीफिंग में आया विराट कोहली का नाम
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, 'इंटरनेशनल बाउंड्री से रडार, एयर डिफेंस सिस्टम, विटेंज एयर डिफेंस सिस्टम और मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम की लेयर थी। इसे पारकर हमारी एयरफील्ड को अटैक करना उनके लिए मुश्किल था। ये सब एक घटना कि याद दिलाता है। 70 के दशक में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज चल रहा था। 2 तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने अंग्रेजी बैट्समैन को तहस-नहस कर दिया। ऑस्ट्रेलियंस ने उस समय एक कहावत निकाली थी कि, ऐशेज टू एशेज एंड डस्ट टू डस्ट। आज क्रिकेट की भी बात जरूरी है। विराट कोहली ने संन्यास लिया है, वे मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं।
वहीं इस मीडिया ब्रीफ्रिंग में वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया, 'नौसेना सर्विलांस, डिटेक्शन में लगी हुई थी। हमने मल्टीपल सेंसर्स और इनपुट्स दिए। हमने उन खतरों को पहचाना, जिन्हें तुरंत न्यूट्रिलाइज्ड किया जाना था। ड्रोन, हाईस्पीड मिसाइल और एयरक्राफ्ट की जानकारी दी गई, ये एडवांस राडार के जरिए दी गई। हमारे पायलट रात और दिन में ऑपरेट करने के लिए तैयार थे। हमारे एयरक्राफ्ट कैरियर में मिग-29 एक्शन के लिए तैयार थे। संदिग्ध दुश्मन जहाज को कई सौ किमी. पास आने का मौका हमने पास के सालों में नहीं दिया है।