भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कोहली इसके लिए जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। अलीबाग में चल रहे एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ने एक नेट गेंदबाज को एक खास तोहफा दिया। कोहली ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ देकर खिलाड़ियों के दिन को खास बना दिया। वहीं झारखंड के उभरते तेज गेंदबाज ऋत्विक पाठक ने प्रैक्टिस सेशन के बाद का एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली, ऋत्विक पाठक के iPhone के पीछे साइन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली को iPhone पर साइन करते हुए देखा जा सकता है, जबकि नेट बॉलर ने इस खास पल को अपने फोन के रियर कैमरे से रिकॉर्ड किया।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में ऋत्विक पाठक ने लिखा, “फोन शायद हमेशा न रहे, लेकिन वीडियो रहेगा।” ये लाइन सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। विराट कोहली ने अलीबाग में ट्रेनिंग के दौरान नेट बॉलर्स के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी समय निकाला। वीकेंड पर इन्हीं नेट बॉलर्स ने उनकी बैटिंग प्रैक्टिस में मदद की थी।
इस अनुभव को शेयर करते हुए नेट बॉलर ने लिखा, “जिंदगी में ऐसा मौका एक ही बार मिलता है, जब तक कि वह दोबारा न हो जाए। विराट कोहली के सामने तीन दिनों तक तेज और सख्त गेंदबाजी करना मेरे लिए बेहद खास एक्सपीरिएंस रहा। मुझे मिलने वाले हर मौके के लिए मैं दिल से आभारी हूं।”
कितने मैच खेल सकते हैं कोहली
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से पहले अलीबाग में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। 36 साल के कोहली को 24 दिसंबर से शुरू हो रहे देश के बड़े घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की टीम में चुना गया है। उम्मीद है कि वे बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिल्ली की ओर से कम से कम दो मैच खेल सकते हैं, हालांकि अभी तक न तो दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और न ही कोहली ने यह साफ किया है कि वह किन मैचों में मैदान पर उतरेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप स्टेज 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलेगा और नॉकआउट मैच 12 जनवरी से शुरू होंगे। विराट कोहली समेत सीनियर भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों की वजह से नॉकआउट मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, भारत की टीम 11 से 18 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।
खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीजन में सेंट्रली कॉन्ट्रैक्ट वाले भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि वे कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच जरूर खेलें, ताकि घरेलू क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जा सके। इसी कड़ी में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को भी टूर्नामेंट के शुरुआती दो राउंड के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।