Credit Cards

मैच के बीच दिग्वेश राठी ने ऐसा क्या किया कि भड़क गए अभिषेक शर्मा, अब BCCI ने लिया सख्त एक्शन

IPL 2025: इस आईपीएल सीजन में यह तीसरी बार था जब दिग्वेश पर जुर्माना लगा। इस मैच के बाद उनके इस सीजन में कुल पांच डिमेरिट अंक हो गए। इसलिए BCCI ने उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया

अपडेटेड May 20, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
मैदान पर झगड़े के दौरान दिग्वेश राठी (बाएं) और अभिषेक शर्मा। (BCCI फोटो)

Abhishek-Digvesh Controversy: IPL के 61वें मैच में 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ 20 गेंदों में 59 रनों की बदौलत इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली। सनराइजर्स की इस जीत ने प्लेऑफ के लिए पंत की टीम का खेल बिगाड़ दिया और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ से बाहर हो गई। जीत-हार तो अलग बात है पर इस मैच दो खिलाड़ियों के बीच एक तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

ये नोकझोंक लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी और अभिषेक शर्मा के बीच हुई। इसके बाद दिग्वेश सिंह राठी को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है और उन पर मैच फीस का 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है।

क्या हुआ था मैच में?

मैच में ताबड़तोड़ खेल रहे अभिषेक शर्मा, दिग्वेश की गेंद पर कैच आउट हो गए। उनके मैदान से बाहर जाते समय दिग्वेश ने उन्हें कुछ इशारा किया जिस पर अभिषेक ने पलटकर उन्हें जवाब दिया। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के पास आए तभी अंपायर और खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया। इसके बाद IPL की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि, 'लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।'

इस नोकझोंक की वजह से अभिषेक शर्मा पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगा और एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। हालांकि अभिषेक ने बाद में ये बात कही कि दोनों के बीच सुलह हो गई है।

तीसरी बार लगा दिग्वेश पर जुर्माना


इस आईपीएल सीजन में यह तीसरी बार था जब दिग्वेश पर जुर्माना लगा। उन्हें आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध में दोषी पाया गया। इसके परिणामस्वरूप उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में दो डिमेरिट अंक जोड़े गए। इससे पहले उनके रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट अंक जोड़े जा चूकें है। एक अंक पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को और दो अंक मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को।

इस मैच में दिग्वेश के 2 डिमेरिट अंक जुड़ने के साथ उनके पास कुल पांच डिमेरिट अंक हो गए। इसलिए उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। यानी की वे गुरुवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ LSG के अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

नोटबुक पर सिग्नेचर करने की एक्टिंग कर मनाते है जश्न

25 वर्षीय दिग्वेश राठी पर उनके 'नोटबुक' स्टाइल सेलिब्रेशन के लिए कई बार जुर्माना लगाया जा चुका है। दिग्वेश दिल्ली से आते है और ये उनका पहला आईपीएल सीजन है। पिछले साल नवंबर में हुई नीलामी में LSG ने उन्हें बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा था। अपने सेलिब्रेशन की वजह से अब तक उन पर 3 बार जुर्माना लग चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।