WPL 2026 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल हुआ जारी, 9 जनवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, इस दिन होगा फाइनल

WPL 2026 Schedule: बीसीसीआई ने WPL 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। WPL 2026 का नया सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा और 5 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
WPL 2026 : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल मैचों की पूरी शेड्यूल सूची जारी नहीं की है

बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का शेड्यूल अनाउंस कर दिया है। पांच टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जनवरी से होगा। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल के सभी मैच मुंबई और वडोदरा दो स्थानों पर खेले जाएंगे। इसका पूरा शेड्युल भी जल्द ही जारी किया जाएगा। WPL का चौथा सीजन नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल मैचों की पूरी शेड्यूल सूची जारी नहीं की है।

आमतौर पर ये लीग फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती है, लेकिन मेंस टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होने की वजह इस बार कार्यक्रम पहले तय किया गया है। नीलामी के उद्घाटन समारोह में WPL अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने इसकी घोषणा की है।

जल्द जारी होगा पूरा शेड्युल


डब्ल्यूपीएल कमेटी के चेयरमैन जयेश जॉर्ज ने गुरुवार को नई दिल्ली में मेगा ऑक्शन शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान किया है। इससे पहले कमेटी ने ऑक्शन स्थल पर बैठक कर शेड्यूल और वेन्यू को अंतिम रूप दिया था। पूरा कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। जॉर्ज द्वारा बताई गई तारीखों के मुताबिक, WPL 2026 का फाइनल मेन्स के टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से सिर्फ दो दिन पहले होगा।

इन टीमों से जुड़ी ये खिलाड़ी

27 नवंबर को हुए WPL 2026 ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की नायिका रही दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड में शामिल किया। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर 60 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ीं, जबकि राधा यादव 65 लाख में आरसीबी की टीम का हिस्सा बनीं। दिल्ली कैपिटल्स ने उभरती स्पिनर श्रीचरणी को 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा। यूपी वॉरियर्स ने हरलीन देओल को 50 लाख में टीम में शामिल किया और दिल्ली ने स्नेह राणा को भी 50 लाख रुपये में अपने टीम में शामिल किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।