साल 2025 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। क्रिकेट के लिहाज से 2025 को ऐसे साल के रूप में याद किया जाएगा, जहां युवा सितारों और अनुभवी खिलाड़ियों दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस बहुत दिलचस्प रही। शुभमन गिल करीब दस महीनों तक सबसे आगे रहे, लेकिन साल के आखिर में शाई होप ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाकर थोड़े से अंतर से पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं जो रूट लगातार बड़े रिकॉर्ड्स की ओर बढ़ते रहे, जबकि ब्रायन बेनेट ने बेहतरीन खेल दिखाकर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए साल के सबसे उभरते हुए बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई। ये हैं टॉप पांच बल्लेबाज जिन्होंने 2025 में अपनी बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई।
इस साल नंबर-1 बल्लेबाज बनने की जंग शुभमन गिल और शाई होप के बीच बेहद दिलचस्प रही। गिल लंबे समय तक सबसे आगे रहे, खासकर इंग्लैंड में उनके शानदार टेस्ट प्रदर्शन और कप्तान के रूप में लगाए गए पहले दोहरे शतक ने उन्हें मजबूत दावेदार बनाया। लेकिन शाई होप ने लगातार खेलते हुए बाजी पलट दी। उन्होंने पूरे साल सबसे ज्यादा पारियां खेलीं और दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर गिल को पीछे छोड़ते हुए कुल 1,760 रन बना लिए, जिससे वह रन चार्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए।
इस साल जो रूट ने अपनी शानदार तकनीक से सबको प्रभावित किया। उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले कम मैच खेले, फिर भी उनका औसत सबसे ज्यादा रहा। सात शतक लगाकर वह 2025 में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में शीर्ष खिलाड़ियों की बराबरी पर आ गए। रेड-बॉल क्रिकेट पर नए सिरे से फोकस करने के बाद रूट का प्रदर्शन और निखरा और वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी तेजी से ऊपर बढ़ते नजर आए।
2025 में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला प्रदर्शन ब्रायन बेनेट का रहा। जिम्बाब्वे के इस युवा बल्लेबाज ने तेज और निडर खेल दिखाते हुए 109.31 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1,585 रन बनाए। उन्होंने 206 चौके लगाए, जो दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा रहे और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को साफ दिखाते हैं।
जब पाकिस्तान की टीम के टॉप ऑर्डर पर सवाल उठ रहे थे, तब आगा सलमान ने मिडिल ऑर्डर में टीम को संभालने का काम किया। पूरे साल उन्होंने हर फॉर्मेट में लगातार अच्छा खेल दिखाया और मुश्किल समय में अहम रन बनाए। 56 मैचों में सलमान ने 1,569 रन बनाए और 11 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया।