Zaheer Khan: जहीर खान ने छोड़ा LSG का साथ! 1 सीजन के बाद ही फ्रेंचाइजी को कहा अलविदा

Zaheer Khan: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में बतौर मेंटर जुड़े थे। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार 18 सितंबर को जहीर खान ने फ्रैंचाइजी मालिक सजीव गोयनका को अपने पद से इस्तीफा की जानकारी दे दी

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement
जहीर खान ने आईपीएल 2025 में गौतम गंभीर की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेटोंर का पद संभाला था

आईपीएल 2026 की शुरुआत होने में अभी काफी समय है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर जहीर खान ने फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला किया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में बतौर मेंटर जुड़े थे। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार, 18 सितंबर को जहीर खान ने फ्रैंचाइजी मालिक सजीव गोयनका को अपने पद से इस्तीफी देने की जानकारी दे दी। बता दें आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम सातवें स्थान पर रही थी।

क्यों दिया इस्तीफा

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर खान ने सिर्फ एक सीज़न के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़ने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि टीम के लिए उनका विजन मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मालिक संजीव गोयनका की सोच से मेल नहीं खा रहा था। जहीर खान के लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के साथ काफी अच्छे रिश्ते है।  लेकिन टीम में बनी अव्यवस्थित रणनीति ने उन्हें प्रभावित किया। माना जाता है कि इसी असंगठित सोच की वजह से आईपीएल 2025 में एलएसजी अंक तालिका में नीचे खिसक गई।

गौतम की जगह टीम मेटोंर के तौर पर शामिल हुए

2011 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जहीर खान ने आईपीएल 2025 में गौतम गंभीर की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेटोंर का पद संभाला था। अगस्त 2024 में टीम ने उन्हें दो साल के लिए जोड़ा था, जहां उनकी जिम्मेदारी स्काउटिंग, रणनीति बनाने और टीम की योजनाओं पर काम करने की थी। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। टीम ने लीग चरण में 14 में से केवल 6 मैच जीते और 12 अंक हासिल किए। लखनऊ की टीम आईपीएल 2025 में लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। ऋषभ पंत की कप्तानी में एलएसजी अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही।


Asia Cup Super 4 Race: आज का मैच तय करेगी ग्रुप B में 3 टीमों की किस्मत, जानें सुपर 4 का पूरा समीकरण

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 18, 2025 8:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।