No-Handshake Row: भारत 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू करने वाला है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने एक शर्मनाक हरकत कर दी है। एक वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 'नो हैंडशेक' विवाद को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था। यह विवाद दुनियाभर में चर्चा का विषय बना।
वायरल वीडियो की शुरुआत एक एंकर कहता है, "हम सभी जानते हैं कि भारत आ रहा है। लेकिन हमने एक गंभीर कमजोरी पहचान ली है।" फिर एक अन्य एंकर मजाकिया लहजे में कहता है, "हम जानते हैं कि वे पारंपरिक अभिवादन (हाथ मिलाना) के बहुत बड़े फैन नहीं हैं, इसलिए हम गेंद फेंकने से पहले ही उन्हें भगा सकते हैं।" इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पुरुष और महिला दोनों की बाइट सामने आई।
ऑस्ट्रेलियाई महिला स्पिनर सोफी मोलिनक्स ने भारतीय टीम का मजाक उड़ाया। उन्होंने पहले हाथ उठाए और फिर बीच वाली उंगली दिखाई। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वीडियो में कहते हैं, "शूटर के बारे में क्या?" वीडियो के अंत में मार्श, हेजलवुड, ग्रेस हैरिस और एंकर हंस पड़े।
भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल अप्रैल में हुए जघन्य पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए यह रुख अपनाया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई में 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इस दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ विवादित पोस्ट किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने उनसे एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। बाद में वे उसे अपने साथ लेकर चले गए।
भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीमित ओवरों के कुल 8 मुकाबले खेलेगी। दोनों देश पर्थ में 19 अक्टूबर को पहला वनडे मैच खेलेंगे। इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में आयोजित होगा। इसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच टी20 सीरीज के कुल 5 मैच खेलेंगी।