India Vs South Africa Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन में चोट के कारण रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह जानकारी दी। गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को साइमन हार्मर की गेंद पर ‘स्लॉग स्वीप’ करने की कोशिश में गर्दन में ऐंठन आने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 35वें ओवर में घटी। गिल ने सिर्फ 3 बॉल खेलीं, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने 4 रन बनाए। उन्होंने हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन आ गई।
टीम मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा, ‘‘कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह फिलहाल अस्पताल में निगरानी में हैं। वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। BCCI की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।’’
ऋषभ पंत करेंगे टीम का नेतृत्व
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन में हो रहा है। गिल की गैरहाजिरी में ऋषभ पंत टीम का नेतृत्व करेंगे। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 159 और भारत ने 189 रन बनाए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन पर है। यह मैच 14 नवंबर को शुरू हुआ था और 18 नवंबर को खत्म होगा। दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर को होगा। वहीं वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा।