Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। गर्दन में ऐंठन की वजह से भारत के कप्तान शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं रिटायर्ड हर्ट होने के कुछ देर बार शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद से उनकी चोट को लेकर चिंता और बढ़ गई।
बीसीसीआई ने इससे पहले बताया था कि मेडिकल टीम शुभमन गिल की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। दूसरे दिन के बचे हुए खेल में वह उतर पाएंगे या नहीं, इसका फैसला उनकी हालत देखकर बाद में किया जाएगा।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की हालत बिगड़ने पर उन्हें स्ट्रेचर से एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। शुभमन गिल को सर्वाइकल कॉलर पहनाकर स्ट्रेचर पर ले जाया गया। गिल को वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया है और रात भर उनकी मेडिकल टीम निगरानी रखेगी। कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि यह समस्या ज्यादा काम के बोझ के कारण नहीं, बल्कि रात में ठीक से नींद न आने की वजह से हुई लगती है।
मोर्ने मोर्कल ने कहा, “हां, पहले हमें ये समझना होगा कि उनकी गर्दन में अकड़न कैसे हुई। हो सकता है कि उन्हें रात में ठीक से नींद न आई हो। मुझे नहीं लगता कि ये वर्कलोड की वजह से हुआ है। इसलिए इसे ओवरवर्क की समस्या कहना सही नहीं होगा।” शुभमन गिल इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत की कप्तानी करने के बाद से लगातार हर फॉर्मेट में खेल रहे हैं और उन्हें लगभग कोई आराम नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज शनिवार को गाबा में खत्म हुई और उसके तुरंत बाद गिल बिना ब्रेक लिए टीम इंडिया से जुड़ गए, जिससे उनके लगातार व्यस्त शेड्यूल पर भी सवाल उठने लगे हैं।
मोर्ने मोर्कल ने आगे कहा, “गिल बेहद फिट हैं और अपनी देखभाल भी खूब करते हैं। लेकिन आज सुबह उनकी गर्दन में अकड़न के कारण वे पूरा दिन नहीं खेल पाए, जबकि उस समय हमें उनकी एक और अच्छी साझेदारी की जरूरत थी… बस समय हमारे पक्ष में नहीं था।”
बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और मेडिकल टीम लगातार उनकी स्थिति पर नज़र रख रही है। आज उनकी हालत में सुधार कैसा रहता है, उसी के आधार पर उनके खेलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।”
कब लगी गिल के गर्दन में चोट
ये घटना ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 35वें ओवर में हुई। इससे ठीक पहले साइमन हार्मर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को 82 गेंदों में 29 रन पर आउट हुए थे। इसी ओवर में आगे खेलते हुए शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन हुई।