Asia Cup Hockey 2025: दबदबा कायम हैं... भारत ने चौथी बार जीता एशिया कप का खिताब, कोरिया को दी मात

Asia Cup Hockey 2025 Final: भारत और साउथ कोरिया के बीच मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला गया। भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हारकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। भारत शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी

अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 11:56 PM
Story continues below Advertisement
हॉकी एशिया कप में भारत की ये चौथी ट्रॉफी है (Photo: Hockey India)

Asia Cup Hockey 2025 Final: भारत और साउथ कोरिया के बीच मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला गया।  बिहार के राजगीर में खेले गए मैच में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हारकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। भारत शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। भारत और साउथ कोरिया चौथी बार फाइनल में भिड़े थे। एशिया कप 2025 में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा। ये भारत का चौथा एशिया कप खिताब है और इसके साथ ही टीम ने 2026 एफआईएच विश्व कप में भी जगह बना ली, जिसकी मेजबानी अगले साल 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड मिलकर करेंगे।

भारत ने किया 4 गोल

भारत ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाए रखी। भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने पहले ही 30 सेकंड में गोल किया, इसके बाद दिलप्रीत ने 28वें और 45वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। कोरिया की ओर से डैन सोन ने 51वें मिनट में एकमात्र गोल किया। मजबूत डिफेंस के दम पर भारत ने कोरिया को ज्यादा मौके नहीं दिए। मैच में दिलप्रीत सिंह ने दो गोल दागे, जबकि सुखजीत सिंह और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल किया। साउथ कोरिया की ओर से डियान सोन ने आखिरी क्वार्टर में गोल किया, लेकिन तब तक भारत मैच पर पूरी तरह हावी हो चुका था।


भारत का चौथा खिताब

भारतीय टीम की एशिया कप 2025 की ये चौथी ट्रॉफी है। भारतीय टीम साल 2003 में पाकिस्तान को फाइनल में 4-2 से हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2007 में भारत ने साउथ कोरिया को 7-2 से मात दी और तीसरी बार 2017 में मलेशिया को 2-1 से हराकर चैंपियन बना। वहीं आज 7 सितंबर 2025 को चौथी बार कोरिया को 4-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत ने खिताब जीतने के साथ ही अगले साल होने वाले हॉकी विश्व कप में सीधा प्रवेश कर लिया, जबकि कोरिया को अब विश्व कप में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर खेलना होगा।

Virat-Rohit: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यहां ODI खेलते नजर आएंगे विराट-रोहित, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 07, 2025 9:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।