Virat-Rohit: भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का फैंस बेसब्री से मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार भारत के लिए 9 मार्च 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला था। वहीं विराट और रोहित के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। रिपोट्स के मुताबिक, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के भारत ए टीम की ओर से खेल सकते हैं।
मैदान पर होगी विराट-रोहित की वापसी
कब होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है, पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड और 25 अक्टूबर को सिडनी में बाकी दो मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे सीरीज खत्म होते ही टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टी20 29 अक्टूबर को कैनबरा में होगा, जबकि बाकी मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न, 2 नवंबर को होबार्ट, 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। यह दौरा दोनों टीमों के लिए बड़े टूर्नामेंट से पहले तैयारी का अहम मौका माना जा रहा है।