Asia Cup Hockey 2025 Final: भारत और साउथ कोरिया के बीच मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत ने सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में चीन को 7-0 से हराकर फाइलन में अपनी जगह बनाई। वहीं साउथ कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें इससे पहले दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में आमने-सामने हुई थीं, जहां मैच 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ था। ये चौथा मौका है जब फाइनल में भारत और साउथ कोरिया खिताब के लिए भिड़ेंगे।
पूल स्टेज में भारत ने अपने सभी तीन मैच जीतकर टेबल में टॉप पर है, जबकि साउथ कोरिया ने दो मुकाबले जीतकर पूल-बी में दूसरे स्थान पर है। आइए जानते हैं कब और कहां देखें हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला
भारत और साउथ कोरिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत का एशिया कप में कोरिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 10 बार जीत दर्ज की है, सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में भी भारत और कोरिया का मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ था। कोरिया ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2021 में सुल्तान अजलान शाह कप के फाइनल में शूटआउट के जरिए दर्ज की थी।
भारतीय टीम 9वीं बार हॉकी एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। भारत ने अब तक तीन बार एशिया कप हॉकी का खिताब अपने नाम किया है। साल 2003 में टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में 4-2 से हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2007 में भारत ने साउथ कोरिया को 7-2 से मात दी और तीसरी बार 2017 में मलेशिया को 2-1 से हराकर चैंपियन बना। अब भारत की नजर अपने चौथे ट्रॉफी पर है। वहीं साउथ कोरिया पांच बार हॉकी एशिया कप का खिताब अपने नाम की है।
एशिया कप 2025 हॉकी का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ कोरिया के बीच रविवार, 7 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच बिहार के राजगीर स्थित राजगीर हॉकी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
कहां पर देखें फाइनल मुकाबला
भारत और कोरिया के बीच एशिया कप 2025 हॉकी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। इसके अलावा यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी सीधा प्रसारित होगा।