भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोहन बोपन्ना ने प्रोफेशनल टेनिस से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। लगभग 20 साल लंबे शानदार करियर के बाद रोहन ने टेनिस को अलविदा कहा। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी के इस फैसले से उनके फैंस काफी हैरान है। पेरिस मास्टर्स 1000 में अलेक्जेंडर बुब्लिक के साथ खेला गया मैच उनका आखिरी मुकाबला रहा। रोहन बोपन्ना ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।
