Lionel Messi: इतनी महंगी ली थी टिकट... नहीं मिली मेसी की झलक, अब मिलेगा पूरा रिफंड!

Lionel Messi: लियोनेल मेसी का तीन दिन का भारत दौरा कोलकाता से शुरू हुआ। साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी को देखने के लिए भारी भीड़ पहुंची, लेकिन खराब इंतजामों के कारण फैंस को उनकी झलक नहीं मिल सकी। इससे नाराज दर्शकों ने हंगामा किया और स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। बाद में ऑर्गनाइजर ने टिकट के पैसे वापस करने का भरोसा दिलाया है

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
Lionel Messi: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला

Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस समय GOAT इंडिया टूर पर है। लियोनेल मेसील का GOAT इंडिया टूर के तीसरे दिन का हैं, जिसकी शुरुआत कोलकाता से हुई। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला, जो बाद में अफरा-तफरी में बदल गया। हजारों फैंस महंगे टिकट लेकर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मेसी की एक झलक तक नहीं मिल सकी। गुस्से में फैंस बेकाबू हो गए और कुछ दर्शकों ने कुर्सियां तोड़ दीं और मैदान में भी उतर आए।

फैंस ने कहा कि टिकट खरीदने के बावजूद खराब इंतजामों की वजह से वे अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर को देख नहीं पाए। इस घटना के बाद दर्शकों ने रिफंड की मांग की, जिस पर अब आयोजकों ने टिकट के पैसे वापस करने का भरोसा दिलाया है।

जल्द होगा रिफंड


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल प्रशासन ने बताया है कि ऑर्गनाइजर ने लिखकर भरोसा दिया है कि साल्ट लेक स्टेडियम में हुए बवाल के बाद लियोनेल मेसी के GOAT टूर 2025 कोलकाता लेग के टिकट के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने साफ किया कि टिकट रिफंड की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि फैंस को किसी तरह की परेशानी न हो।

नहीं मिली मेसी की झलक

अर्जेंटीना के दिग्गज के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी को देखने के लिए फैंस ने बड़ी उम्मीदों के साथ टिकट खरीदे थे, लेकिन वीवाईबीके स्टेडियम में उन्हें निराशा हाथ लगी। लैप ऑफ ऑनर के दौरान नेताओं और ऑर्गनाइजर की वजह से मेसी फैंस को ठीक से दिखाई नहीं दिए। अपने हीरो की झलक न मिल पाने से लोग नाराज हो गए। हालात इतने बिगड़ गए कि सुरक्षा व्यवस्था भी जवाब दे गई और मेसी को अपना लैप ऑफ ऑनर बीच में ही रोकना पड़ा। खराब इंतजामों से गुस्साए फैंस ने कुर्सियां हटाईं और स्टेडियम में चीजें फेंकने लगे।

मूर्ति का किया उद्घाटन

शनिवार सुबह लियोनेल मेसी के कोलकाता पहुंचते ही शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्हें देखने की चाह में बड़ी संख्या में लोग होटलों, सड़कों और शहर की मशहूर जगहों पर जुट गए, ताकि फुटबॉल के इस दिग्गज की बस एक झलक मिल सके। लियोनेल मेसी ने साउथ दमदम के लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में अपनी एक भव्य प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस मूर्ति में मेसी को FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी थामे हुए दिखाया गया है, जो कतर में अर्जेंटीना के साथ हासिल की गई उनकी ऐतिहासिक जीत की याद दिलाती है।

Virat Kohli: विराट कोहली-ऋषभ पंत खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी! जानें कहां होगा मैच

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।