Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस समय तीन दिनों के भारत दौरे पर है। लियोनेल मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी को देखने की उम्मीद में बड़ी संख्या में फैंस जमा हुए थे, लेकिन खराब व्यवस्था की वजह से माहौल बिगड़ गया। सही जानकारी न मिलने और व्यवस्था ठीक न होने से लोग नाराज हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। फैंस का कहना था कि आयोजकों और नेताओं ने मेसी से मिलने और शाहरुख खान को बुलाने जैसे वादे किए थे, जो पूरे नहीं हुए। इन अव्यवस्था के कारण फैंस निराश हुए और कार्यक्रम में हंगामा देखने को मिला। वहीं मेसी की एक झलक पाने आने के लिए फैंस काफी महंगे टिकट खरीदे थे।
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आए फैंस को लियोनेल मेसी की झलक ठीक से नहीं मिल सकी। इससे नाराज होकर कुछ फैंस ने गुस्सा जताया और स्टेडियम में कुर्सियां व बोतलें फेंक दीं। हालात इतने बिगड़ गए कि शनिवार को स्टेडियम में मौजूद गुस्साई भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। अफरा-तफरी के बीच कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ करने की कोशिश की, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान फैंस केटेंट और मैदान में लगे गोल पोस्ट को नुकसान पहुंचाए जाने के वीडियो भी सामने आए, जिसने पूरे आयोजन की अव्यवस्था को उजागर कर दिया।
12 हजार का टिकट लिया था...
दार्जिलिंग से आई एक महिला फैन ने बताया कि उसने 12,000 रुपये का टिकट खरीदा था, लेकिन इसके बावजूद वह दुनिया भर में मशहूर इस फुटबॉल स्टार की एक झलक भी नहीं देख सकी। कई अन्य लोगों ने भी अपनी नाराजगी जताई। ANI से बात करते हुए फैन ने कहा, “मेसी के आसपास सिर्फ नेता और एक्टर ही थे। अगर ऐसा ही होना था तो हमें बुलाया ही क्यों गया? हमने 12 हजार रुपये का टिकट लिया, लेकिन उनका चेहरा तक नहीं देख पाए।”
एक अन्य फैन ने न्यूज एजेंसी से कहा, “ये बहुत खराब इवेंट था। वह सिर्फ 10 मिनट के लिए आए और उन्हें नेताओं व मंत्रियों ने चारों तरफ से घेर लिया। हम कुछ भी ठीक से नहीं देख पाए। उन्होंने न तो कोई किक मारी और न ही कोई पेनल्टी ली। पहले कहा गया था कि शाहरुख खान भी आएंगे, लेकिन कोई नहीं आया। इतने पैसे, भावनाएं और समय खर्च करने के बाद भी हमें कुछ देखने को नहीं मिला।”