Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस साल दिसंबर में भारत के दौरे पर आएंगे। मेसी का 13 से 15 दिसंबर का ये दौरा काफी खास होने वाला है। इस दौरे पर लियोनेल मेसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैच खेल सकते हैं। बता दें मैसी 14 साल के लंबे समय के बाद भारत दौरे पर आ रहे हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारत दौरे के दौरान वह 14 दिसंबर को सेवन-ए-साइड क्रिकेट मैच में हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरे में वह कुल तीन शहरों का दौरा करेंगे।
क्रिकेट मैच खेल सकते हैं मेसी
रिपोट्स के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) और एक इवेंट एजेंसी मिलकर इस खास मैच की तैयारियां कर रहे हैं। अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक हुआ, तो लियोनेल मेसी को एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के साथ एक क्रॉस-स्पोर्ट मुकाबला देखने को मिल सकता है। सभी तैयारियां पूरी होने के बाद आयोजक मैच का पूरा शेड्यूल जारी करेंगे।
किन शहरों में जाएंगे मेसी
लियोनेल मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वह मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जाएंगे। इससे पहले मेसी साल 2011 में भारत आए थे, जब उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक दोस्ताना मैच में अर्जेंटीना की कप्तानी की थी। अब 14 साल बाद वह भारत आ रहे हैं।
केरल में हो सकता है फ्रेंडली मैच
वहीं ये खबर ऐसे समय आई है जब अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के भारत खासकर केरल में फ्रेंडली मैच खेलने की चर्चा हो रही है। केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने बताया कि 2025 के अंत में मैच की मेजबानी को लेकर अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन से बातचीत हुई है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है। संघ का कार्यक्रम अभी साफ नहीं है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बातचीत जारी है और जरुरी तैयारी पूरी होने पर समझौता हो सकता है।
38 वर्षीय मेसी इस समय मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी के साथ अपना शानदार क्लब से जुड़े हुए हैं। अपने सफर में उन्होंने आठ बैलोन डी'ओर, छह यूरोपीय गोल्डन शूज और कुल 45 टीम ट्रॉफी जीती हैं। उनके रिकॉर्ड में एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल (672), ला लीगा में सबसे ज्यादा गोल (474) और विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल (21) शामिल हैं। मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 2022 में तीसरा विश्व कप जीता, जिससे उनके देश का 36 साल का इंतजार खत्म हुआ।