Credit Cards

National Sports Day: 'तेरा कुछ नहीं होगा...', तानों को गोल्ड मेडल में बदलने की कहानी, इस खिलाड़ी के जब्जे को किया सबने सलाम

National Sports Day 2025:

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 8:17 PM
Story continues below Advertisement
नवदीप की मेहनत की गूंज हरियाणा से निकलकर पेरिस तक सुनाई दी।

National Sports Day 2025:  कहते हैं बड़े सपने अक्सर छोटे कदमों से शुरू होते हैं। जब हम अपनी छोटी-छोटी मेहनतों को जोड़ते हैं, तो वो हमें उस ऊंचाई तक ले जाती हैं जहां से सारी दुनिया दिखती है। नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर हमारे साथ एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी मेहनत की गूंज हरियाणा से निकलकर पेरिस तक सुनाई दी। यह कहानी सिर्फ एक मेडल जीतने की नहीं है, बल्कि उस जज्बे की है, जिसे आज पूरा देश एक इंस्पिरेशन मानता है। पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह ने अपनी लाइफ और करियर को लेकर मनीकंट्रोल हिन्दी से खास बातचीत की।

पानीपत के बवाना लाखु गांव के नवदीप सिंह श्योराण ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में 47.64 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था।

लोगों के तानों ने दिया मजबूत बनने का हौसला

24 साल के नवदीप सिंह छोटी हाइट के साथ ही पैदा हुए थे। उनको छोटी हाइट को लेकर कुछ लोग चिढ़ाया भी करते थे। हालांकि इससे उनका हौसला नहीं टूटा। नवदीप ने कभी हार नहीं मानी और एथलेटिक्स के लिए अपना जुनून जारी रखा। नवदीप सिंह ने बातचीत में खुलासा किया कि, शुरुआत में लोगों को लगता था कि वह जिंदगी में कुछ कर पाने में नाकाम हैं। नवदीप सिंह ने कहा कि, 'जब लोग बोलते थे कि तू कुछ नहीं कर सकता। ये क्या जीवन है तेरा। इन सब तानों ने मुझे और भी हौसला दिया और मैंने खुद को साबित किया। वहीं गोल्ड मेडल जीतने के बाद यही लोग बाद में मेरी तारीफ करते नहीं थकते थे।


जैवलीन से पहले कुश्ती का रूख

स्पोर्ट्स नवदीप के खून में हमेशा से रहा है, जैवलिन में आने से पहले वो रेसलर भी रह चुके हैं। उन्होंने करीब तीन साल तक कुश्ती के दांव पेंच भी सीखे और अंत में अखाड़े को छोड़ ट्रैक पर जाने का फैसला किया। बता दें कि 2017 में एशियन यूथ पैरा गेम्स में नवदीप ने गोल्ड जीता था। कुल मिलाकर नेशनल लेवल पर सिंह ने 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। सिर्फ पैरालंपिक ही नहीं बल्कि नवदीप ने वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स 2021 में गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है।

ऐसी रही नीरज चोपड़ा से मुलाकात

नवदीप ने कहा कि मेडल जीतने के बाद मेरी बात देश तो क्या, 'दुनिया के महान जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा से हुई। उन्होंने मेरी काफी हौसला अफजाई की और कहा कि अगली बार इससे भी बढ़िया करने का टारगेट अभी से फिक्स कर लो। पहली बार उनसे मेरी मुलाकात साल 2017 में हुई थी उस टाइम मैं बस उनका एक फैन था वहीं पैरालंपिक में गोल्ड जीतने के बाद उनसे मिलने को लेकर मैं थोड़ नर्वस था पर उन्होंने काफी अच्छे से मुलाकात की'

काफी खास थी पीएम मोदी से मुलाकात

पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नवदीप की एक मुलाकात काफी चर्चा में रही और वो थी पीएम मोदी से उनकी मुलाकात। इस मुलाकात को याद कर नवदीप बताते हैं कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक से लौटे एथलीटों को अपने आवास पर बुलाया था। मोदीजी से मिलकर सच बताऊं तो मनोबल बढ़ा। उन्होंने सभी एथलीट से बात की। मुझे कहा कि आपने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हम चाहेंगे कि आप मेहनत जारी रखो और अगली बार इससे भी अच्छा प्रदर्शन करो। सच बताऊं तो इससे काफी मनोबल बढ़ा है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।