India Women vs Pakistan Women Pitch Report: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की शुरुआत हो गई है। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि मुकाबले का टॉस 2.30 बजे होगा। विश्व कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर आई है।
भारत अपनी पहली जीत श्रीलंका के खिलाफ दर्ज कर चुका है और अब इस लय को बरकरार रखना चाहेगा। वहीं पाकिस्तान, जो अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश से हार गया था, इस बार जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिश करेगा। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और कैसा होगा मौसम का हाल
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रिकॉर्ड रहा है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया इसी जीत की परंपरा को आगे बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिनमें हर बार भारत ने जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार भारतीय टीम ने ही बाजी मारी है।
महिला वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलंबो में खेले जाने वाले इस मैच पर मौसम का असर पड़ने की आशंका है, क्योंकि शहर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का मैच भी भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अक्टूबर शनिवार को कोलंबो में दोपहर 12 बजे तक बारिश होने की संभावना 50% से ज्यादा है। हालांकि मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा, इसलिए शुरुआती मैच में बारिश का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे खेल के दौरान रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। अगर मौसम खराब रहा और मैच नहीं हो पाया, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा।
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच शुरू में बल्लेबाजों के लिए बेहतर रहती है, जिससे वे आसानी से रन बना सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच टूटने लगती है और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है। यहां की काली मिट्टी शुरू में गेंद को उछाल देती है, लेकिन बाद में गेंद धीमी होने लगती है, जिससे स्पिनरों को फायदा होता है। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर खास मदद नहीं मिलती, इसलिए यह पिच ज्यादातर स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है।
कैसी होगी दोनों टीमों के प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका ठाकुर।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: मनीबा अली, ओमाएमा सोहेल, सिद्रा आमिन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवाईज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नाशरा संधू, डियाना बैग, सादिया इकबाल।