India Women vs Pakistan Women Live Streaming: महिला वनडे विश्व कप 2025 के 6वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है वहीं पाकिस्तान को पहले मुकाबले में हार मिली है। भारतीय टीम श्रीलंका पर जीत के बाद टूर्नामेंट में अपनी लगातार 12वीं वनडे जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में हो रहा है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। ऐसा दोनों देशों के बीच 2028 तक केवल तटस्थ स्थानों पर खेलने के समझौते के कारण तय किया गया है, जो उनके तनावपूर्ण राजनीतिक रिश्तों की वजह से हुआ।
दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान महिला टीम के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रिकॉर्ड रहा है। भारतीय महिला टीम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 11 में से सभी मैच जीत चुकी है, जबकि विश्व कप में भी भारत ने दोनों टीमों के बीच हुए चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
कब और कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
महिला वनडे विश्व कप का छठा मुकाबला रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये रोमांचक मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा।
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच होने वाला मुकाबला 5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके साथ ही इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगी।