Neeraj Chopra: भारत के स्टार जेवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर गोल्ड पर निशाना लगाया है। पेरिस डायमंड लीग 2025 की मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के गोल्डेन बॉय ने कमाल कर दिया है। पेरिस में हुए डायमंड लीग 2025 के जेवलिन थ्रो इवेंट के रोमांचक मुकाबले के बाद नीरज ने नंबर वन का स्थान अपने नाम किया। नीरज ने खिताब को अपने नाम किया और जर्मनी के जूलियन वेबर से पिछली हार का बदला भी लिया।
बता दें कि नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर का जबरदस्त थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.88 मीटर का थ्रो किया और वह दूसरे स्थान पर रहे। ब्राजील के मौरिसियो लुइज दा सिल्वा 86.62 मीटर की थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज ने पहले ही थ्रो में किया कमाल
बता दें कि ओलंपिक में दो बार पदक जीत चुके नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में पहले ही थ्रो में 88.16 मीटर की दूरी तय कर शानदार शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 85.10 मीटर का थ्रो किया, जबकि उनके तीन प्रयास फाउल रहे। हालांकि, उनका पहला थ्रो ही उन्हें पहले स्थान पर बनाए रखने के लिए काफी रहा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने दिन की शुरुआत में ही 87.88 मीटर का थ्रो किया, लेकिन वह नीरज को पछाड़ नहीं सके और दूसरे स्थान पर रहे। ब्राज़ील के मौरिसियो लुइज़ दा सिल्वा ने तीसरे थ्रो में 86.62 मीटर फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि केशोर्न वाल्कोट ने 81.66 मीटर के प्रयास के साथ चौथा स्थान पाया।
गोल्डन बॉय की शानदार वापसी
नीरज चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में पोच टूर्नामेंट में 84.52 मीटर की थ्रो के साथ जीत से की थी, लेकिन इसके बाद दोहा और जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल में उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहना पड़ा। दोहा में वह दो बार दूसरे स्थान पर रहे और जानुस में उनका थ्रो 84.14 मीटर रहा। हालांकि, पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने शानदार वापसी की और अपने पहले ही प्रयास में बढ़त बनाकर मुकाबला जीत लिया। यह जीत नीरज की इस साल की पहली बड़ी उपलब्धि बनी, जिसमें उन्होंने अपने पुराने राइवल जूलियन वेबर को पीछे छोड़ दिया।
पिछले दो मुकाबले में वेबर ने दी थी मात
बता दें इससे पहले 16 मई 2025 को दोहा में आयोजित डायमंड लीग में जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को कड़े मुकाबले में 91.06 मीटर का थ्रो पहले स्थान पर रहें, जबकि नीरज 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद 23 मई को पोलैंड में हुए जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल टूर्नामेंट में भी वेबर ने बाजी मारी। उस मुकाबले में वेबर ने 86.12 मीटर और नीरज ने 84.14 मीटर की दूरी तय की। दोनों ही मुकाबलों में जर्मन एथलीट वेबर नीरज पर भारी पड़े।