Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान अमन सहरावत को बड़ा झटका लगा है। रविवार को मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। अमन अपने 57 किग्रा वर्ग के मैच से पहले तय वजन से 1.7 किग्रा ज्यादा पाए गए, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
कुश्ती के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को अपनी कैटेगरी के बराबर ही वजन बनाए रखना होता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट्स में वजन को लेकर कोई रियायत नहीं दी जाती है, जबकि अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में 2 किलोग्राम तक की छूट मिल जाती है। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमन अपना वजन बनाए नहीं रख सके। वजन लेते समय वह 1700 ग्राम ज्यादा थे, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।' यह और भी चौंकाने वाली बात है, क्योंकि अमन बाकी भारतीय पहलवानों के साथ 25 अगस्त से क्रोएशिया में ट्रेनिंग कैंप में थे, जिससे उन्हें वजन कम करने के लिए पर्याप्त समय मिला था।
वजन के कारण भारतीय पहलवान का टूर्नामेंट से बाहर होना यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ महीने पहले, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले इसी कारण से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था। अमन के बाद, यह किसी भी शीर्ष भारतीय पहलवान के साथ हुई ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले, महिला पहलवान नेहा सांगवान को पिछले महीने बुल्गारिया में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था। नेहा का वजन 600 ग्राम ज्यादा पाया गया था। उस घटना के बाद उन्हें सिर्फ टूर्नामेंट से नहीं हटाया गया था, बल्कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने 'लगातार वजन प्रबंधन में समस्याओं' के लिए उन पर दो साल का प्रतिबंध भी लगा दिया था।