Royal Challengers Bengaluru : इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 18 साल में पहली बार IPL के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। वहीं अब खबर आ रही है कि, बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी रहने वाली ये टीम बिकने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मौजूदा मालिक डियाजियो ने आईपीएल टीम आरसीबी (RCB) को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौड़ में सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला समेत कई बड़े नामों के शामिल होने की चर्चा है।
2 अरब डॉलर की हो सकती है डील
जानकारी के अनुसार, डियाजियो करीब 2 अरब डॉलर के डील पर विचार कर रहा है। इसमें खरीदारों को लंपसम यानी एकमुश्त पेमेंट और सेकेंडरी डील की वजह से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, डियाजियो ने इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी। कंपनी ने CNBC-TV18 से कहा कि वे बाज़ार की अटकलों पर कमेंट नहीं करते। वहीं, अदार पूनावाला की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है।
डियाजियो इंडिया के एमडी और सीईओ प्रवीण सोमेश्वर से जब 11 सितंबर 2025 को CNBC-TV18 पर इस संभावित बिक्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेकिन उन्होंने यह ज़रूर कहा कि “RCB एक रोमांचक बिज़नेस है, लेकिन डियाजियो के लिए यह मुख्य कारोबार का हिस्सा नहीं है।”
बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु साल 2025 में अच्छे और बुरा दोनों दौर देख चुकी है। इस साल की शुरुआत में आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीतकर आईपीएल ट्रॉफी के सूखे खत्म किया। लेकिन यह खुशी का मौका जल्द ही एक बड़ी त्रासदी में बदल गया जब बेंगलुरु में उनके खिताबी जश्न के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं आरसीबी के पूर्व मालिक ललित मोदी ने कुछ दिनों पहले ही फ्रेंचाइजी के बिकने की ओर इशारा किया था। उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिससे ऐसा लग रहा है आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम को अब नया मालिक मिलेगा। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फ्रेंचाइजी के भविष्य पर काफी कुछ कहा था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।