Credit Cards

29 अगस्त से शुरू होने जा रही प्रो कबड्डी लीग 2025, पूरे शेड्यूल के साथ जानिए कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

Pro Kabaddi League 2025: विशाखापत्तनम, जयपुर और चेन्नई में होने वाले मैचों में डबल-हेडर होंगे। पहला मैच रात 8:00 बजे और दूसरा रात 9:00 बजे IST शुरू होगा। प्रो कबड्डी लीग 2025 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे। अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
इस बार पीकेएल का लीग स्टेज चार शहरों विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में खेला जाएगा

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 2025 सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार फैंस को चार अलग-अलग शहरों में कबड्डी का रोमांच देखने को मिलेगा। 29 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ी जैसे अस्लम इनामदार, अर्जुन देशवाल, पवन सहरावत और नवीन कुमार मैदान पर उतरेंगे, जिससे मैचों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते हैं प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन का पूरा शेड्यूल।

ये है पूरा शेड्यूल और वेन्यू

इस बार प्रो कबड्डी लीग के लीग स्टेज के मैच चार शहरों विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में खेले जाएंगे।


विशाखापत्तनम: टूर्नामेंट का आगाज 29 अगस्त को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा। पहले दिन, तेलुगु टाइटन्स का मुकाबला तमिल थलाइवाज से होगा, जिसके बाद बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच भिड़ंत होगी। विशाखापत्तनम शहर सात साल बाद पीकेएल की वापसी का गवाह बनेगा।

जयपुर: इसके बाद, लीग 12 सितंबर से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शिफ्ट होगी। यहां दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा। जयपुर वही शहर है जहाँ पिछले सीजन (2023-24) में लीग का 1000वां मैच खेला गया था।

चेन्नई: 29 सितंबर से एक्शन चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में चलेगा। इस दौरान, नवीन कुमार की टीम दबंग दिल्ली के.सी. का मुकाबला उनकी पूर्व टीम हरियाणा स्टीलर्स से होगा।

दिल्ली: लीग स्टेज का आखिरी पड़ाव 13 अक्टूबर से दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। इस चरण में कई रोमांचक ट्रिपल-हेडर मैच भी होंगे, ताकि प्लेऑफ से पहले फैंस को भरपूर कबड्डी देखने को मिले। प्लेऑफ का शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा।

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

प्रो कबड्डी लीग 2025 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे। अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

क्या होगी मैचों की टाइमिंग

डबल-हेडर: विशाखापत्तनम, जयपुर और चेन्नई में होने वाले मैचों में डबल-हेडर होंगे। पहला मैच रात 8:00 बजे और दूसरा रात 9:00 बजे IST शुरू होगा।

ट्रिपल-हेडर: दिल्ली लेग के दौरान कुछ दिनों में एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।