Credit Cards

Arattai New Features: Arattai के 5 न्यू फीचर्स, जो इसे WhatsApp से बनाते हैं सबसे अलग

Arattai New Features: पिछले कुछ दिनों से स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai खूब चर्चा में है। भारत में इसे WhatsApp के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। इसमें ऐसे खास फीचर्स दिए गए हैं, जो शायद WhatsApp में भी देखने को नहीं मिलेंगे। आइए आपको इस आर्टिकल में Arattai App के 5 स्पेशल फीचर्स के बारे में बताते हैं।

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
Arattai के 5 न्यू फीचर्स, जो इसे WhatsApp से बनाते हैं सबसे अलग

Arattai New Features: पिछले कुछ दिनों से स्वदेशी मैसेजिंग ऐप  Arattai खूब चर्चा में है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से इस ऐप को सपोर्ट करने की अपील की थी, जिसके बाद इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ गई। भारत में इसे WhatsApp के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। इसमें ऐसे खास फीचर्स दिए गए हैं, जो शायद WhatsApp में भी देखने को नहीं मिलेंगे। आइए आपको इस आर्टिकल में Arattai App के 5 स्पेशल फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो इसे  WhatsApp से अलग करता है।

Arattai के ऐसे 5 खास फीचर्स हैं जो WhatsApp में नहीं है:

Meetings


सबको पता है कि WhatsApp में वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर मिलते हैं, लेकिन Arattai में Meetings फीचर दिया गया है। यह Google Meet और Zoom जैसी मीटिंग्स को सीधे मैसेजिंग ऐप से करने की सुविधा देता है, यानी मीटिंग के लिए दूसरे ऐप्स की कोई जरूरत नहीं है। Bottom dock में मौजूद मीटिंग्स ऑप्शन से आप तुरंत मीटिंग शुरू कर सकते हैं या फिर मीटिंग जॉइन कर सकते हैं। इसके अलावा, इस फीचर्स की सहायता से मीटिंग को शेड्यूल भी किया जा सकता है।

Pocket फीचर

WhatsApp में अक्सर लोग प्राइवेट मैसेज सेव करने के लिए खुद को मैसेज भेजते हैं। Arattai में यह काम Pocket फीचर से और आसान हो गया है। यह प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज की तरह काम करता है, जहां आप मैसेज फोटो वीडियो या फिर कोई दूसरी जरूरी चीजें भेजकर सेव कर सकते हैं।

Mentions 

WhatsApp में कभी-कभी यह पता नहीं चलता है कि आपके पास कौन-सा नोटिफिकेशन आया है। लेकन Arattai में ऐसा नहीं है। इसमें एक Mentions फीचर दिया गया है, जो Slack जैसा है और यह सीधे आपको उन सभी मैसेजेज की लिस्ट देता है, जिसमें आप मेंशन किए गए हैं।

No Ads  

सबसे खास बात यह है कि Arattai में किसी भी प्रकार का कोई ऐड नहीं आता है, और न ही आपकी जानकारी को ऐड के लिए इस्तेमाल किया जात है। वहीं WhatsApp अब Updates टैब में ऐड दिखाता है और कुछ डेटा अपने पैरेंट कंपनी Meta के साथ शेयर करता है।

Arratai का दावा है कि यूजर का सारा डेटा भारत में ही डेटा सेंटर्स में स्टोर होता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि Arattai में वॉइस और वीडियो कॉल्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलता है। वहीं WhatsApp में दोनों के लिए पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है

No Forced AI

Meta की तरफ से WhatsApp और दूसरे प्लेटफॉर्म्स में AI फीचर्स दिए गए हैं। भले ही यूजर को इसकी जरूरत न हो लेकिन इसे दिया जाता है। WhatsApp के सर्च बार और दूसरे जगहों पर AI दिखता है और इसे पूरी तरह बंद करने का कोई ऑप्शन नहीं है। वहीं, Arattai में कोई AI फीचर नहीं है। भविष्य में कंपनी भले ही इसे जोड़ सकती है, लेकिन उम्मीद है कि यह यूजर पर जबरदस्ती लागू नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival sale 2025: Samsung Galaxy A55 5G पर मिल रहा 16,000 रुपये का डिस्काउंट, मिस ने करें डील

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।