WhatsApp की ये 5 सीक्रेट ट्रिक्स जो शायद आपको नहीं होंगी पता! जानिए

WhatsApp Tricks: क्या आप WhatsApp का हर फीचर जानते हैं? शायद नहीं! आइए हम आपको 5 ऐसी कमाल की ट्रिक्स बताते हैं जो आपके WhatsApp चलाने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 15:21
Story continues below Advertisement
चैट पिन करने से लेकर मैसेज एडिट करने और एक ही फोन पर दो अकाउंट चलाने तक, ये आसान टिप्स आपको WhatsApp को जबरदस्त तरीके से यूज में मदद करेंगी।

1. जरूरी चैट्स को करें पिन: अगर आपकी जरूरी चैट्स अक्सर ग्रुप्स के सैकड़ों मैसेज में खो जाती है, तो आप उन्हें पिन कर सकते हैं। बस उस चैट पर देर तक दबाएं (लॉन्ग-प्रेस करें) और पिन आइकॉन पर टैप करें। अब वो चैट हमेशा आपकी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर रहेगी और आपको बार-बार स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2. खुद को मैसेज भेजें: WhatsApp में एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप खुद को ही मैसेज कर सकते हैं। इसके लिए बस एक नई चैट खोलें और खुद का नंबर सेलेक्ट करें। यह तरीका जरूरी नोट्स, लिंक्स को सेव करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।

3. भेजे गए मैसेज को एडिट करें: कई बार आपसे गलती से कोई स्पेलिंग मिस्टेक या गलत मैसेज हो जाता है। अब आप अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। बस मैसेज पर थोड़ी देर तक दबाएं और 'एडिट' (Edit) ऑप्शन पर टैप करें। आप मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर उसे एडिट कर सकते हैं।

4. सीक्रेट कोड से लॉक करें चैट्स: WhatsApp अब आपको पर्सनल चैट्स को सीक्रेट कोड से लॉक करने की सुविधा देता है। इसके लिए चैट सेटिंग्स में जाएं और 'चैट लॉक' (Lock Chat) ऑप्शन चुनें। आप इसे केवल अपने फोन के पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही ऐक्सेस कर पाएंगे।

5. एक ही फोन पर दो WhatsApp अकाउंट चलाएं: अगर आपका फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है, तो आप दो WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और 'डुअल ऐप्स' (Dual Apps) या 'ऐप क्लोन' (App Clone) फीचर को ऑन करें। यह आपको एक ही फोन पर दो WhatsApp ऐप्स चलाने की सुविधा देगा।