Apple ने जब से अपने iPhone 17 को पेश किया है तभी से डिवाइस भारत में बहुत तेजी से बिक रहा है। सीरीज में मिलने वाले फीचर लोगों को खुब पसंद आ रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि Apple एक नए अफोर्डेबल iPhone पर काम कर रहा है, जिसका नाम iPhone 17e है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है और न ही इसकी पुष्टि की गई है। लेकिन ऑनलाइन मौजूद लीक और अफवाहें पहले से ही लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन, कलर्स और दूसरी डिटेल्स की झलक दिखा रही हैं। तो आइए जानते हैं कि iPhone 17e को लेकर अब क्या पता चलता है।
Apple iPhone 17e की कीमत और रिलीज टाइमलाइन
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 17e को अगले साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सटीक तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रूमर्स से पता चलता है Apple फरवरी में iPhone 17e को पेश कर सकता है। कीमत की बात करें तो, iPhone 17e भारतीय बाजार में करीब 64,900 रुपये का हो सकता है। ध्यान रखें कि ये डिटेल्स शुरुआती लीक पर बेस्ड हैं और अभी तक कन्फर्म नहीं है।
Apple iPhone 17e का डिजाइन
लीक्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 जैसा ही डिजाइन लैंग्वेज iPhone 17e में ऑफर करेगा। इसका मतलब है कि डिवाइस एक समान लुक और कलर पैलेट के साथ आ सकता है। दूसरे लीक ये भी बताते हैं कि ये डिवाइस प्रीमियम लुक और फील ऑफर करेगा, जो iPhone 16e से थोड़ा बेहतर होगा। हालांकि, डिवाइस अपने कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर को अफोर्डेबल कीमत पर बरकरार रख सकता है।
Apple iPhone 17e के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 17e में 6.1-इंच का Super Retina OLED डिस्पले मिल सकता है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि कंपनी इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट देगा या नहीं, जैसा कि iPhone 17 में दिया गया था। लीक्स में यह भी बताया गया है कि यह डिवाइस A19 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, और ये वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करेगा।
कैमरे की बात करें तो, iPhone 17e में 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) होगा, ताकि तस्वीरें और ज्यादा शार्प और स्टेबल आएं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।