5G Network Setting in SmartPhones: अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीदा है और उसमें 5G नेटवर्क नहीं आता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग 5G स्मार्टफोन तो खरीदते हैं लेकिन उनके फोन में 4G का नेटवर्क आता है, जिस वजह से लोगों को लगता है कि फोन खराब है या फिर दुकानदार ने 5G फोन के नाम पर उन्हें ठग लिया है। हम आपकी ऐसी ही समस्या का हल बताने के जा रहा हैं, कि कैसे अपने मोबाइल में 5G नेटवर्क को एक्टिवेट करें। आइए जानते हैं कौन सी सेटिंग बदले की फोन में 5G नेटवर्क आ जाए।
फोन में बदलनी होगी ये सेटिंग
दरअसल, 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की Preferred Network Type सेटिंग में जाकर 5G को चुनना होगा। अक्सर यह सेटिंग डिफॉल्ट रूप से 4G या Auto पर होती है, इसलिए इसे बदलकर 5G पर सेट करना जरूरी है। सेटिंग बदलने के बाद कुछ देर के लिए आपके फोन में नेटवर्क गायब हो सकता है, लेकिन जैसे ही आपके इलाके में 5G कवरेज उपलब्ध होगा, आपके स्मार्टफोन में भी 5G सिग्नल दिखने लगेंगे। ध्यान रहे कि iPhone और Android स्मार्टफोन्स में 5G नेटवर्क ऑन करने का तरीका अलग-अलग होता है।
Android फोन में 5G सेटिंग ऑन करने का तरीका
सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद मोबाइल नेटवर्क वाले ऑप्शन में जाएं। फिर आपके सामने 2 सिम का ऑप्शन होगा, जिस सिम का नेटवर्क बदलना है उस पर क्लिक करें। यहां पर आपको Preferred Network Type मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें। अब इसमें 5G का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल में 5G नेटवर्क आने लगेगा।
iPhone में 5G नेटवर्क सेटिंग ऑन करने का तरीका
वहीं, iPhone में इस सेटिंग को ऑन करने के लिए मोबाइल सर्विस में जाना होगा। इसके बाद वॉयस और डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, इसमें 5G ऑन करने वाले ऑप्शन को चुनें। जिसके बाद आपके फोन में 5G नेटवर्क शुरू हो जाएगा।
केवल इन्हीं फोन्स में ऑन होगी सेटिंग
ध्यान देने वाली बात ये है की 5G नेटवर्क केवल उन्हीं स्मार्टफोन्स में कनेक्ट हो सकता है, जो 5G मोबाइल हो। इसके अलावा, आपके पास 5G फोन है और सेटिंग ऑन करने के बाद भी 5G नेटवर्क नहीं आ रहा तो जान लिजिए की आपके इलाके में 5G नेटवर्क का टावर नहीं लगा है।