Credit Cards

Realme P4 सीरीज 20 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Realme अपने नए Realme P4 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाला है। इसमें Realme P4 और P4 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। दोनों स्मार्टफोन Flipkart, Realme e-store और रिटेल पार्टनर चैनल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
Realme P4 सीरीज 20 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च

Realme P4 Pro 5G Series Launch Date: अगर आप स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Realme अपने नए Realme P4 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाला है। इसमें Realme P4 और P4 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। दोनों स्मार्टफोन Flipkart, Realme e-store और रिटेल पार्टनर चैनल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इनका माइक्रोपेज भी लाइव कर दिया है। इस फोन में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। अब आइए जानते हैं इसके फीचर और कीमत के बारे में।

Realme P4 Pro भारत लॉन्च डेट

Realme P4 Pro 5G भारत में 20 अगस्त को लॉन्च होगा। ये इवेंट लाइव-स्ट्रीम होगा, जिसे फैंस YouTube पर फ्री में वॉच कर सकेंगे। आप सोशल मीडिया चैनल्स पर भी इसे फॉलो कर, समय से देख सकते हैं।


Realme P4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

Realme P4 Pro 5G में 6.77-इंच AMOLED पैनल मिलेगा, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट होगा। इसमें 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में 7,000 sq mm AirFlow VC कूलिंग सिस्टम भी हो सकता है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और एक Pixelworks प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इसमें 7,000mAh की बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP Sony IMX896 सेंसर OIS के साथ मिलेगा। सेकेंडरी सेंसर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप 4K 60fps रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। इसमें AI Travel Snap और AI Landscape मोड भी उपलब्ध होंगे।

Realme P4 Pro 5G की कीमत

Realme P4 Pro की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है, लेकिन सटीक प्राइस फिलहाल सामने नहीं आया है। वहीं, लॉन्च के साथ आपको कई ऑफर भी देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि इसके लॉन्च में कुछ ही दिन बचे है।

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, अपनाएं ये तरीका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।