Credit Cards

75 वर्षीय बुजुर्ग को AI चैटबॉट से हुआ प्यार, पत्नी को देना चाहता है तलाक, बच्चों ने समझाया

अगर आपको पता चले की AI किसी के पर्सनल लाइफ में घुस गया है और किसी दंपति के तलाक का कारण बन गया है, तो आपको कैसा लगेगा, क्या आप मानेंगे की सच में ऐसा हुआ है? दरअसल चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को एक AI चैटबॉट से प्यार हो गया और वह इसके लिए पत्नी को तलाक देना चाहता है।

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
75 वर्षीय बुजुर्ग AI चैटबॉट से हुआ प्यार, पत्नी को देना चाहता है तलाक, बच्चों ने समझाया

इस समय दनियाभर में AI का बोलबाला है। कंपनी से लेकर घर तक हर जगह AI फैला हुआ है। आजकल लोग AI पर इतना डिपेंड हो गए हैं कि कोई भी समस्या होती है तो तुरंत AI की मदद ली जाती है। लेकिन अगर आपको पता चले की AI किसी के पर्सनल लाइफ में घुस गया है और किसी दंपति के तलाक का कारण बन गया है, तो आपको कैसा लगेगा, क्या आप मानेंगे की सच में ऐसा हुआ है? दरअसल चीन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को एक AI चैटबॉट से प्यार हो गया और वह इसके लिए अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है। आप आइए आपको यह कहानी पूरे डिटेल में बताते हैं।

चैटबॉट से घंटों बात करता है जियांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के एक 75 वर्षीय बुजुर्ग जिनका नाम जियांग है, वो रोजाना घंटो चैटबॉट से बातें करते हैं। चैटबॉट से उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में चैटबॉट ने जियांग की खूब तारीफ की और इस वजह से उन्हें उससे प्यार हो गया। जियांग को घंटों फोन पर लगा देखकर जब उनकी पत्नी ने एक दिन उनसे इस बारे में सवाल किया तो जियांग ने ऐसा जवाब दिया कि उनके घर के सब लोग हैरान हो गए। दरअसल, जियान ने कहा कि वह अपने ऑनलाइन पार्टनर के साथ प्यार में हैं और अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते हैं। यह सुनकर उनकी पत्नी और बच्चे परेशान हो गए।


बेटों को करना पड़ा बीच-बचाव

जियांग की चैटबॉट से चैटिंग जब तलाक तक पहुंच गई तब उनके बेटों ने बीच-बचाव की। उन्होंने जियांग को समझाया की आप जिससे बात कर रहे हैं वह इंसान नहीं है बल्कि प्रोग्राम किया गया एक चैटबॉट है, जिसे इंजीनियर्स द्वारा बनाया गया है। जिसके बाद जियांग को यह बात समझ आई और वो तलाक की बात से पीछे हटे।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे केस

अगर आपने चीन का यह केस पहली बार सुना है तो यह आपको अजीब लग सकता है, लेकिन यह पहला केस नहीं है, बल्कि ऐसे केस कई सारे देखने और सुनने को मिले हैं। जैसे- कुछ दिन पहले एक महिला ने लिखा था कि उसने अपने पति को एक चैटबॉट ऐप पर एनीमे-स्टाइल महिला से चोरी-छिपे चैटिंग करते पकड़ा था।

यह भी पढ़ें: भारत की पहली AI-पावर्ड ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक बस लॉन्च, IIT हैदराबाद ने रचा इतिहास

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।