Acer ने लॉन्च किया 100-इंच QLED TV, अब घर बैठे मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस

Acerpure Nitro Z Series: Acer ने भारत में अपना Acerpure Nitro Z Series 100-इंच QLED TV लॉन्च किया है। यह टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको बेहतर विजुअल्स के लिए Dolby Vision और HDR10 कंटेंट का सपोर्ट मिलता है।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
Acer ने लॉन्च किया 100-इंच QLED TV, अब घर बैठे मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस

Acerpure Nitro Z Series: क्या आप एक ऐसे टीवी की तलाश में हैं, जो दमदार साउंड क्वालिटी के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन और सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस दे, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Acer ने भारत में अपना Acerpure Nitro Z Series 100-इंच QLED TV लॉन्च किया है। यह टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको बेहतर विजुअल्स के लिए Dolby Vision और HDR10 कंटेंट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह टीवी Dolby Atmos से लैस स्पीकर्स हैं जो 60W ऑडियो आउटपुट देते हैं। इसके अलावा, ये Google TV से पावर्ड है। ये स्मार्ट टीवी 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आता है, साथ ही इसमें नया फिल्म मेकर मोड भी दिया गया है। अब चलिए जानते हैं इस TV के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Acerpure Nitro Z Series 100-इंच QLED TV की भारत में कीमत

Acerpure Nitro Z Series 100-inch QLED TV की कीमत भारत में 2,59,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इस टीवी को Flipkart से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है।


Acerpure Nitro Z Series 100-inch QLED TV के स्पेसिफिकेशन्स

  • Acerpure Nitro Z Series 100-inch QLED TV में 100-इंच का QLED पैनल दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स तक की ब्राइटनेस, Dolby Vision और HDR10 को सपोर्ट करता है। ये TV Google TV पर चलता है, जिससे यूजर्स को Google Play Store के जरिए कई ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
  • गेमिंग लवर्स के लिए Acerpure Nitro Z सीरीज 100-inch QLED TV काफी फायदेमंद है। इसमें ऑटो लो-लेटेंसी मोड (ALLM) और वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें मोशन एस्टिमेशन मोशन कंपनसेशन (MEMC) टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जो लैग और मोशन ब्लर को कम करने में मदद करती है।
  • इस टीवी में 5 ट्वीटर और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दमदार ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जो 60W का पावरफुल साउंड आउटपुट देता है। इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मौजूद है, जिससे मल्टीटास्किंग और ऐप्स या मीडिया को स्टोर करना और भी आसान हो जाता है।
  • Acerpure Nitro Z सीरीज का 100-इंच QLED TV अब नए Film Maker Mode के साथ आता है, जो दर्शकों को कंटेंट उसी तरह दिखाने का अनुभव देता है जैसा उसके क्रिएटर्स ने सोचा था। इस टीवी में डुअल Wi-Fi कनेक्टिविटी और रिमोट कंट्रोल भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (3) पर मिल रहा है ₹32,000 का जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।