Get App

भारत में लॉन्च हुए AI+ Pulse और Nova 5G बजट फोन, जबरदस्त कैमरा, बैटरी के साथ मिल रहे गजब के AI फीचर्स

NxtQuantum: AI+ Pulse में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जबकि Nova 5G में इसी स्क्रीन साइज के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। Pulse में यूनिसॉक T615 चिपसेट और 6GB तक RAM है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 2:42 PM
भारत में लॉन्च हुए AI+ Pulse और Nova 5G बजट फोन, जबरदस्त कैमरा, बैटरी के साथ मिल रहे गजब के AI फीचर्स
दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और एक AI सेंसर शामिल है

NxtQuantum Shift Technologies ने भारत में दो नए बजट स्मार्टफोन AI+ Pulse और Nova 5G लॉन्च किए है। कंपनी के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत मात्र 4,999 रुपये है। AI+ Pulse और AI+ Nova 5G, इन दोनों मॉडलों में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5,000 mAh की दमदार बैटरी है, जो अपने कंपीटीटर्स को कड़ी टक्कर देती है। NxtQuantum रियलमी के पूर्व सीईओ माधव शेठ के नेतृत्व वाली कंपनी है। इन फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यूजर्स का सारा डेटा भारत में स्थित सरकार द्वारा अप्रूव किए गए गूगल क्लाउड सर्वर में स्टोर किया जाएगा।

AI+ Pulse और Nova 5G के स्पेसिफिकेशन्स

AI+ Pulse में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जबकि Nova 5G में इसी स्क्रीन साइज के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। Pulse में यूनिसॉक T615 चिपसेट और 6GB तक RAM है, जबकि Nova 5G में यूनिसॉक T8200 प्रोसेसर और 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। कंपनी एंड्रॉइड 15 वर्जन के ऊपर NxTQ OS नाम का एंड्रॉइड स्किन दे रही है। इसमें एक प्राइवेसी डैशबोर्ड भी है जिससे आप यह ट्रैक कर सकते हैं कि कौन से ऐप आपके डेटा तक पहुंच रहे हैं। प्लेटफॉर्म की तरफ से प्ले स्टोर, डिजाइन टूल, कम्युनिटी ऐप और वॉलपेपर ऐप भी मिलेंगे।

दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और एक AI सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में 5MP का शूटर है। दोनों AI+ फोन में समान 5,000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें