NxtQuantum Shift Technologies ने भारत में दो नए बजट स्मार्टफोन AI+ Pulse और Nova 5G लॉन्च किए है। कंपनी के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत मात्र 4,999 रुपये है। AI+ Pulse और AI+ Nova 5G, इन दोनों मॉडलों में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5,000 mAh की दमदार बैटरी है, जो अपने कंपीटीटर्स को कड़ी टक्कर देती है। NxtQuantum रियलमी के पूर्व सीईओ माधव शेठ के नेतृत्व वाली कंपनी है। इन फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यूजर्स का सारा डेटा भारत में स्थित सरकार द्वारा अप्रूव किए गए गूगल क्लाउड सर्वर में स्टोर किया जाएगा।