Get App

iPhone 17 vs iPhone 16: कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर में कौन है आगे? जानें पूरी डिटेल

iPhone 17 vs iPhone 16: Apple ने 19 सितंबर को अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस नए सीरीज में परफॉर्मेंस, कैमरा, स्क्रीन क्वालिटी और बैटरी लाइफ जैसे कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे iPhone16 से अलग बनाता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 11:48 AM
iPhone 17 vs iPhone 16: कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर में कौन है आगे? जानें पूरी डिटेल
iPhone 17 vs iPhone 16: कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर में कौन है आगे? जानें पूरी डिटेल

iPhone 17 vs iPhone 16: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप ये सोच रहे हैं कि iPhone 16 और iPhone 17 सीरीज में कौन सा फोन आपके लिए बेहतर होगा। तो आज हम आपको कम्पेयर कर के बताएंगे कि आपके लिए कौन सा फोन उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, Apple ने 19 सितंबर को अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस नए सीरीज में परफॉर्मेंस, कैमरा, स्क्रीन क्वालिटी और बैटरी लाइफ जैसे कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब आइए जानते हैं कि नए iPhone 17 और पिछले मॉडल iPhone16 में क्या अंतर है?

iPhone 17 VS iPhone 16: क्या कुछ है नया?

इस बार Apple ने iPhone 17 में इतने बड़े बदलाव किए हैं कि iPhone 16 या उससे पुराने मॉडल के यूजर्स भी नए डिवाइस को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। ड्यूरेबिलिटी और फास्ट परफॉर्मेंस से लेकर डिजाइन तक, iPhone 17 में लगभग कई बड़े अपग्रेड दिए गए हैं।

iPhone 17 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि iPhone 16 में 6.1 इंच का स्क्रीन मिलता था। लेकिन अब इसका स्क्रीन साइज iPhone 16 Pro के बराबर हो गया है। वहीं, iPhone 17 में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो ऑलवेज-ऑन मोड में एफिशिएंसी के लिए 1Hz तक जा सकता है। साथ ही, इसका बड़ा अपडेट 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो ब्राइटनेस और विजुअल क्लैरिटी को काफी बढ़ाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें