Get App

Arattai App: Android TV पर ले सकेंगे चैटिंग का मजा, Arattai लाया ये नया फीचर, WhatsApp पर भी नहीं है उपलब्ध

Arattai App: Arattai और WhatsApp दोनों में ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं, लेकिन Arattai को खास बनाता है इसका Android TV सपोर्ट। यूजर्स Android TV पर अपने Arattai अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं और बड़ी स्क्रीन पर सीधे बातचीत जारी रख सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 9:53 AM
Arattai App: Android TV पर ले सकेंगे चैटिंग का मजा, Arattai लाया ये नया फीचर, WhatsApp पर भी नहीं है उपलब्ध
Android TV पर ले सकेंगे चैटिंग का मजा, Arattai लाया ये नया फीचर, WhatsApp पर भी नहीं है उपलब्ध

Arattai App: Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai अचानक चर्चा में तब आ गया जब केंद्रीय मंत्री ने इसका X पर सपोर्ट किया। इसके बाद यह ऐप इतना तेजी से पॉपुलर हुआ कि यह Play Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया। अब, इस ऐप को भारत में WhatsApp के विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है और यह ऐप उसी तरह के फीचर्स जैसे टेक्स्टिंग, कॉलिंग, फाइल शेयरिंग और बहुत कुछ प्रदान करता है। हालांकि, एक फीचर ऐसा भी है जो Arattai प्रदान करता है और WhatsApp नहीं।

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा फीचर है जो Arattai दे रहा है लेकिन WhatsApp नहीं? तो हम आपको बता दे कि दरअसल, वह फीचर Android TV में दिया जाने वाला खास ऐप है।

जी हां, आपने सही सुना। Arattai मैसेजिंग ऐप का एक अलग ऐप Android TV के लिए मौजूद है, जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Arattai को WhatsApp पर बढ़त दिलाने वाला Android TV फीचर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें