Arattai App: Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai अचानक चर्चा में तब आ गया जब केंद्रीय मंत्री ने इसका X पर सपोर्ट किया। इसके बाद यह ऐप इतना तेजी से पॉपुलर हुआ कि यह Play Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया। अब, इस ऐप को भारत में WhatsApp के विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है और यह ऐप उसी तरह के फीचर्स जैसे टेक्स्टिंग, कॉलिंग, फाइल शेयरिंग और बहुत कुछ प्रदान करता है। हालांकि, एक फीचर ऐसा भी है जो Arattai प्रदान करता है और WhatsApp नहीं।
