Market today : आज भारतीय इक्विटी इंडेक्सों में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया और 10 नवंबर को निफ्टी 25,550 के ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 319.07 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 83,535.35 पर और निफ्टी 82.00 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 25,574.30 पर बंद हुआ। आज लगभग 1787 शेयरों में तेजी, 2183 शेयरों में गिरावट और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मीडिया (1% की गिरावट) को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स 1.6 प्रतिशत, फार्मा सूचकांक लगभग 1 प्रतिशत और धातु सूचकांक 0.6 प्रतिशत बढ़ा।
