Jinkushal Industries Listing: एक्सपोर्ट ट्रेडिंग कंपनी जिनकुशल इंडस्ट्रीज ने 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में फीकी शुरुआत की। BSE, NSE पर शेयर 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही 6 प्रतिशत चढ़ा और फिर 3 प्रतिशत गिरकर IPO प्राइस के आसपास ही ट्रेड करने लगा। IPO प्राइस 121 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर 121.60 रुपये पर और NSE पर 122 रुपये पर सेटल हुआ।