Get App

Jinkushal Industries IPO Listing: फीके डेब्यू ने तोड़ा दिल, 3% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद आई गिरावट

Jinkushal Industries IPO Listing: नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी के प्रमोटर अनिल कुमार जैन, अभिनव जैन, संध्या जैन, तिथि जैन और यशस्वी जैन हैं

Ritika Singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 4:45 PM
Jinkushal Industries IPO Listing: फीके डेब्यू ने तोड़ा दिल, 3% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद आई गिरावट
Jinkushal Industries IPO 25-29 सितंबर के बीच खुला था।

Jinkushal Industries Listing: एक्सपोर्ट ट्रेडिंग कंपनी जिनकुशल इंडस्ट्रीज ने 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में फीकी शुरुआत की। BSE, NSE पर शेयर 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही 6 प्रतिशत चढ़ा और फिर 3 प्रतिशत गिरकर IPO प्राइस के आसपास ही ट्रेड करने लगा। IPO प्राइस 121 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर 121.60 रुपये पर और NSE पर 122 रुपये पर सेटल हुआ।

जिनकुशल इंडस्ट्रीज दुनिया भर में कंस्ट्रक्शन मशीनरी की सप्लाई करती है। यह संयुक्त अरब अमीरात, मेक्सिको, नीदरलैंड, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यूके सहित तीस से ज्यादा देशों में ऑपरेशनल है। कंपनी के प्रमोटर अनिल कुमार जैन, अभिनव जैन, संध्या जैन, तिथि जैन और यशस्वी जैन हैं। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 34.83 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कितना भरा था IPO

कंपनी का 116.15 करोड़ रुपये का IPO 25-29 सितंबर के बीच खुला था। इसमें 104.54 करोड़ रुपये के 86 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 11.61 करोड़ रुपये के 10 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 65.09 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 35.70 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 146.39 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 47.04 गुना सब्सक्राइब हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें