भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है- या तो वो आतंकवाद का समर्थन करना बंद करा या फिर उसे दुनिया के नक्शे से ही मिटा दिया जाएगा। ये चेतावनी सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने दी। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान दुनिया के नक्शे पर अपने आप को बनाए रखना चाहता है, तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा।" उन्होंने पश्चिमी पड़ोसी को आइना दिखाते हुए कहा- वो अपने आतंकवादी आकाओं को गहरे सरकारी समर्थन के लिए जाना जाता है।