Trualt Bioenergy Listing: बायोफ्यूल बनाने वाली ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी की 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत जबरदस्त रही। BSE पर शेयर 10.88 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 550 रुपये और NSE पर 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 545.40 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO प्राइस 496 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से करीब 3.5 प्रतिशत टूटकर 530.85 रुपये पर और BSE पर 3 प्रतिशत टूटकर 529 रुपये पर सेटल हुआ।