Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, फोकस में कच्चा तेल

गिफ्ट NIFTY 32.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.03 फीसदी चढ़कर 28,241.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 26,031.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 9:51 AM
Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, फोकस में कच्चा तेल
चीन रेयर अर्थ मेटल्स के एक्सपोर्ट पर बैन नहीं लगाएगा। अमेरिकी कंपनियों पर चल रही जांच को चीन खत्म करेगा। साथ ही गैलियम, जर्मेनियम के एक्सपोर्ट के लिए लाइसेंस देगा ।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। एशिया में मजबूती नजर आ रही है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में बढ़त रही। नैस्डैक में सबसे ज्यादा करीब 150 प्वाइंट की तेजी हुई।शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। 2018 के बाद पहली बार डाओ लगातार छठे महीने चढ़कर बंद हुआ।

चीन पर बोले ट्रंप

ताइवान के खिलाफ चीन कार्रवाई नहीं करेगा। ट्रंप के पद पर बने रहने तकचीन कार्रवाई नहीं करेगा। ट्रंप को चीन ने कार्रवाई न करने का भरोसा दिया। ट्रंप ने पहले बातचीत में ताइवान का मुद्दा न उठाने की बात कही थी। चीन ने कहा कि ताइवान चीन का अभिन्न हिस्सा है। ताइवान को किसी को भी अगल नहीं करने देंगे। ताइवान का मुद्दा हमारा आंतरिक मुद्दा है। इस मामले पर किसी को भी बोलने का हक नहीं।

ट्रंप-Xi की बैठक का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें